चाईबासा।
पश्चिम सिंहभूम जिले के गोईलकेरा में एक ग्रामीण की नक्सलियों द्वारा लगाये गए लैंडमाइंस की चपेट में आकर मौत हो गयी. घटना
बुधवार की है लेकिन सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने ग्रामीण की लाश गुरूवार को बरामद की और उसे पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज
दिया. मृतक की पहचान गोईलकेरा छोटाकुइरा निवासी सिंगराय पूर्ति के रूप में की गयी है. इस घटना के बाद से गाँव में मातम और
दहशत का माहौल है.
पुलिस ने बताया है कि सिंगराय पूर्ति और अपने साथी के साथ गोईलकेरा के जंगलों में लकड़ी चुनने गया था. इसी दौरान सिंगराय पूर्ति के कदम नक्सलियों द्वारा लगाए गए लैंडमाइंस पर पड़ गया. लैंडमाइंस पर पाँव पड़ते ही जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में सिंगराय पूर्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना में सिंगराय का साथी बाल बाल बच गया. घटना की सुचना पुलिस को मिलते ही जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने गुरूवार को मारिद्रा गाँव के पास घटना स्थल से सिंगराय पूर्ति के शव को बरामद किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया.
पुलिस ने शव बरामद करते ही जब शव को गाँव लाया गया तो ईलाके में चीख पुकार मच गयी. पूरा गाँव रोने की आवाज़ से गूंज उठा. गाँव में मातम और दहशत दोनों व्याप्त है. बतौर पुलिस नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने के लिए पश्चिम सिंहभूम जिले के जंगलों में जगह जगह बम लगा रखे हैं. जिसकी चपेट में आकर ग्रामीण के साथ साथ मवेशियों की भी मौत हो रही है. नक्सलियों के बम की चपेट में आकर अब तक दो ग्रामीण की मौत हो चुकी है. जबकि कई मवेशियों के भी मारे जाने जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी है.
बताया जा रहा है की नक्सलियों ने ग्रामीणों को बम लगाकर पहले ही चेतावनी दे रखा है कि वे जंगल में ना जाएँ, जंगल में जाने पर उनके साथ कोई हादसा होता है तो वे खुद इसके जिम्मेवार होंगे. दूसरी तरफ पश्चिम सिंहभूम जिले में पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान अब तक कई लैंडमाइंस बरामद किये हैं जिन्हें नक्सलियों ने पुलिस पार्टियों को नुकसान पहुँचाने के लिए लगा रखा था. पुलिस के मुताबिक जंगल में कई बड़े नक्सली नेता अपने दस्ते के साथ मौजूद हैं. उनके खिलाफ पुलिस ने अभियान और तेज कर दिया है. जिसके कारण नक्सली जगह जगह बम लगाकर पुलिस को टारगेट कर रही है और नुकसान ग्रामीणों को हो रहा है.