जमशेदपुर । बीते तीन सालों में हेमंत सरकार ने झारखंड में रिकॉर्ड उपलब्धि दर्ज की है। कई ऐतिहासिक काम हुआ है जो दूसरी सरकार नहीं कर सकती। वरीय अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने हेमंत सरकार के सफलतापूर्वक तीन साल पूरे होने पर उक्त बातें कही है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की कामकाज से राज्य की विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी की बोलती बंद है । हेमंत सरकार में राज्य में आदिवासी मूलवासी हो समेत उन तमाम लोगों को 1932 का खतियान लागू कर एक ऐतिहासिक तोफा दिया है, वहीं राज्य में ओबीसी जाति में शामिल तमाम लोगों को 27% आरक्षण देकर राज्य की नौकरियों में मील का पत्थर साबित कर दिया है। इस काम के बदौलत राज्य में आने वाले दिनों में हेमंत सरकार फिर से यूपीए की सरकार बनेगी और राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस तथा राष्ट्रीय जनता दल एकजुट रहकर भारतीय जनता पार्टी को धूल चटा देगी। राज्य सरकार हर क्षेत्र में चहुमुखी विकास कर रही है सड़क का निर्माण हो या पुल पुलियो का निर्माण हो किसानों को राहत देने की बात हर तरफ सरकार की प्रशंसा हो रही है। राज में शांति का माहौल है सद्भावना कायम है सभी समाज के लोग और धर्म के लोग एक साथ मिलकर राज्य के विकास में सरकार को सहयोग कर रहे हैं। अधिवक्ता ने तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों और यूपीए के सभी दलों के नेताओं को बधाई दी है।