कोलकाता : ईस्ट बंगाल एफसी एक हफ्ते के ब्रेक के बाद शुक्रवार को कोलकाता स्थित अपने घरेलू मैदान विवेकानंद युबा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में खेले जाने वाले हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 मुकाबले में बेंगलुरू एफसी से भिड़ेगी। जब इस सीजन के पहले चरण में ये दोनों टीमें मिली थीं, तो टॉर्च बियरर्स ने ब्लूज को उनके मैदान पर 1-0 से हराया था। दोनों टीमें अब ऐसी स्थिति में हैं जहां वे अन्य टीमों के प्लेऑफ क्वालीफाई करने के अवसरों को सीधे प्रभावित कर सकते हैं – क्योंकि दोनों टीमों को छठे स्थान तक पहुंचने के लिए जीत हासिल करनी होगी। छठे स्थान से बेंगलुरू एफसी नौ अंक और ईस्ट बंगाल एफसी दस अंक दूर है और इस कारण, किसी भी तरह का सीधा परिणाम हारने वाली टीम के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है।
दो हफ्ते पहले, अपने पिछले हीरो आईएसएल मैच में, ईस्ट बंगाल एफसी लीग लीडर मुम्बई सिटी एफसी के खिलाफ 0-3 से हार गई थी। यह लगातार दूसरा मैच था जिसमें ईस्ट बंगाल एफसी गोल करने में विफल रही।
टेबल पर टीम की खराब स्थिति के बावजूद सुहैर वीपी और महेश सिंह इस सीजन में ईस्ट बंगाल एफसी के लिए दोनों फ्लैंक पर प्रभावशाली रहे हैं। इन दोनों ने कई बार प्रभाव दिखाया है, उनका दस मैचों में दस गोल का योगदान है।
क्लिटन सिल्वा दस मैचों में पांच गोल के साथ इस सीजन में क्लब के प्रमुख गोल-स्कोरर हैं। ब्राजीली स्ट्राइकर ने रिवर्स फिक्सर में बेंगलुरू एफसी के खिलाफ विजयी गोल किया था और जब ये दोनों टीमें अगले मैच में भिड़ेंगी, तब क्लिटन अपने पूर्व क्लब के खिलाफ एक और गोल करने की कोशिश करेंगे। (Club statistics)
टॉर्च बियरर्स के स्टीफन कॉन्सटेंटाइन ने कहा, “तीन अंक पाने लक्ष्य है। हर मैच में यही टारगेट होता है। हम अपने खेले प्रत्येक मैच को जीतना चाहते हैं और मुझे लगता है कि यह सामान्य है। हम लड़ते हैं, और कभी-कभी, यह काफी अच्छा होता है।” उन्होंने कहा, “दस मैचों में तीन जीत काफी नहीं है, लेकिन हमने अब तक के प्रदर्शन का आकलन किया है और खिलाड़ी ट्रेनिंग में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमें बस धैर्य रखने की जरूरत है क्योंकि हम सही रास्ते पर हैं।”
अपने विरोधियों की तरह, बेंगलुरू एफसी भी अपने पिछले मुकाबले में 0-3 से हार गई थी। हैदराबाद एफसी के खिलाफ ब्लूज की सीजन की सातवीं हार हुई। हेड कोच साइमन ग्रेसन के ब्लूज ने अब तक अपने छह मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है। हालांकि, उनके अगले विरोधियों का इस सीजन में अपने सभी चार घरेलू मैचों में हारने के बाद लीग में सबसे खराब घरेलू रिकॉर्ड है।
ग्रेसन के पास अपनी पहली पसंद के शुरुआती एकादश में एक और विदेशी के लिए जगह है क्योंकि क्लब ने हाल ही में साइन किए गए पाब्लो पेरेज को और अधिक खेल का समय दिलाने के लिए पसीना बहाया। इस स्पेनिश खिलाड़ी ने अभी तक इस सीजन के एक मैच में भी शुरुआत नहीं की है क्योंकि वो हर बार बेंच से मैदान पर आया है। (Club statistics)
ब्लूज के हेड कोच साइमन ग्रेसन ने कहा, “हमें सावधान रहना होगा कि हम उसे (पेरेज) को टीम में बहुत ज्यादा न डालें। हालांकि, दूसरी तरफ, मैं उसे टीम में शामिल करना चाहता हूं क्योंकि वह बहुत अच्छा फुटबॉलर है। वह काफी बहुमुखी प्रतिभा का धनी है और यहां आने के बाद से उन्होंने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने जिस तरह की गुणवत्ता दिखाई है, उसके साथ वह बहुत जल्द टीम में शामिल हो जाएंगे।”
दोनों टीमें अब तक हीरो आईएसएल में पांच बार भिड़ चुकी हैं। दोनों टीमों ने बराबर दो-दो मुकाबले जीते हैं जबकि एक मैच ड्रा रहा है