जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के तत्वाधान में मेंस कांग्रेस के दिवंगत नेता रेल श्रमिकों की आवाज स्वर्गीय अमरेंद्र कुमार के 9वें स्मृति दिवस के उपलक्ष में रेलवे इंस्टिट्यूट टाटानगर में वृहद स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में 143 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया.
इस शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में टाटा विद्युत लोको शेड के सीनियर डीइई विनोद कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक टाटा रेलवे हॉस्पिटल डॉ टोप्पो और एनएफआईआर के सहायक महासचिव एस आर मिश्रा उपस्थित थे.
कार्यक्रम का उद्घाटन सभी मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर और दिवंगत स्व. अमरेंद्र मिश्रा के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि देकर किया गया.
मुख्य अतिथि सीनियर डी विनोद कुमार ने रक्तदान शिविर की सराहना की और दिवंगत अमरेंद्र कुमार के साथ अपनी याद को साझा किया और और कर्मचारियों के समस्याओं को लेकर उनकी मुखरता को याद किया.
सभा में उपस्थित विशिष्ट अतिथि डॉ टोप्पो ने रक्तदान का महत्व और उसके लाभ को लोगों के बीच में रखा उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन रक्तदान नहीं बल्कि जीवनदान है. उन्होंने दिवंगत अमरेंद्र कुमार के साथ अपनी यादों को साझा किया. उन्होंने कहा कि किस तरह से दिवंगत नेता कर्मचारियों के हित और स्वास्थ्य को लेकर हमेशा रेलवे अस्पताल में आना जाना लगा रहता था और कर्मचारियों के सदैव खड़े रहते थे. इससे यह मालूम चलता है कि वह रेल कर्मचारियों और कर्मचारियों के परिजनों को लेकर कितने तत्पर रहते थे. उन्होंने कहा कि रक्तदान उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है.
रक्तदान शिविर के आयोजक दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के महासचिव शशि रंजन मिश्रा सभी रक्त दाताओं के रक्तदान के क्रम में उनके पास जाकर उनका उत्साहवर्धन करते रहें और उनके हौसले को उन्होंने सलाम किया. साथ ही शशि रंजन मिश्रा ने कहा कि रेलवे मेंस कांग्रेस सदैव कर्मचारियों के हित के लिए खड़ा रहती है. यह ब्लड संग्रह है रेलवे कर्मचारियों के काम आएगा.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और युवा रेल कर्मचारियों का धन्यवाद किया.
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से आरके मिश्रा, एमके पांडे, आर के पांडे अनिल कुमार चौधरी, घनश्याम चौधरी प्रभात कुमार, अवतार सिंह, सुदीप डेनियल आदि का योगदान अहम रहा.