हैदराबाद: हैदराबाद एफसी फिर से हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 की अंक तालिका के शीर्ष स्थान पर आ गई है। हैदराबाद एफसी ने गुरुवार को हैदराबाद स्थित अपने घरेलू मैदान जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 6-1 से रौंद डाला। मौजूदा चैम्पियनों के लिए स्पेनिश स्ट्राइकर हावी सिवेरिओ (आठवें व 73वें), स्पेनिश मिडफील्डर बोर्जा हेरारा (24वें), ऑस्ट्रेलियाई सेंटर-बैक आरोन इवांस (36वें), ऑस्ट्रेलियाई विंगर जोएल केनिजी (77वें) और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के सेंटर-बैक गौरव बोरा (80वें मिनट में आत्मघाती गोल) ने गोल दागे।
आज की जीत से हेड कोच मैनोलो मार्कुएज के मौजूदा चैम्पियन फिर से मुम्बई सिटी एफसी को पीछे छोड़ते हुए अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर आ गए हैं। हैदराबाद एफसी 12 मैच में नौ जीत, एक ड्रा और दो हार से 28 अंक हो गए हैं। वहीं, करारी हार से निराश हेड कोच विन्सेन्जो एनेसी के हाईलैंडर्स अंक तालिका में सबसे निचले 11वें स्थान पर बने हुए हैं। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के 12 मैचों में एक जीत और 11 हार से 3 अंक हैं।
मैच का पहला गोल आठवें मिनट में आया, जब स्पेनिश स्ट्राइकर हावी सिवेरिओ ने बेहतरीन वॉली लगाकर हैदराबाद एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। बाएं फ्लैंक पर मिली कॉर्नर किक पर स्पेनिश मिडफील्डर बोर्जा हेरारा ने सेकेंड पोस्ट की तरफ बेहतरीन फ्लोटेड बॉल डाली, जिस पर सिवेरिओ ने दाहिने पैर से ताकतवर वॉली लगाई और गेंद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के गोलकीपर मिरशाद मिचु के ऊपर से निकलती हुई गोलजाल में जा उलझी।
24वें मिनट में स्पेनिश मिडफील्डर बोर्जा हेरारा ने गोल करके हैदराबाद की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। दाहिने फ्लैंक पर साइड लाइन से निखिल पुजारी से थ्रो लेने के बाद हेरारा बॉक्स की तरफ गेंद को लेकर गए और लगभग 20 गज की दूरी से लेफ्ट फुटर ग्राउंड शॉट फर्स्ट पोस्ट की तरफ लगाया, जिस पर गोलकीपर मिरशाद मिचु अपने बायीं डाइव जरूर लगाए लेकिन गेंद उनके बाएं हाथ से लगने के बाद गोल लाइन पार कर गई।
30वें मिनट में स्पेनिश सेंटर-बैक ओडेई ओनेंडिया ने रिबाउंड पर गोल करके हैदराबाद की बढ़त को 3-0 कर दिया। अटैकिंग थर्ड पर मिली फ्री-किक पर बोर्जा हेरारा ने बॉक्स के अंदर गेंद डाली, जिसे सेंटर-बैक गौरव बोरा ने हैडर से क्लियर करने की कोशिश की और गेंद ओडेई के सामने गिरी और उन्होंने दाहिने पैर से वॉली लगाकर गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया जबकि गोलकीपर मिरशाद मिचु के पास बचाव का कोई मौका नहीं था।
36वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई सेंटर-बैक आरोन इवांस ने गोल करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को कुछ राहत पहुंचते हुए अंतर 1-3 कर दिया। दाहिने फ्लैंक से टोंडोबा सिंह के क्रॉस को हैदराबाद की डिफेंस सही ढंग से क्लियर नहीं कर पाई। लिहाजा गेंद हैदराबाद के बॉक्स में मंडराती रही और दो खिलाड़ियों के हैडर के बाद इवांस के लिए मौका बना और उन्होंने करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गेंद को गोलपोस्ट के अंदर पहुंचा दिया जबकि गोलकीपर गुरमीत सिंह अपने बायीं तरफ डाइव लगाने के बावजूद बचाव नहीं कर सके।
73वें मिनट में स्पेनिश स्ट्राइकर हावी सिवेरिओ ने अपना दूसरा गोल करके हैदराबाद की बढ़त को 4-1 कर दिया। दाहिने फ्लैंक से मोहम्मद यासिर ने गेंद लेकर बॉक्स के अंदर घुसने के बाद क्रॉस डाला और हावी ने गेंद को बाएं पैर से हल्का से फ्लिक करके गोलपोस्ट की दिशा दिखा दी, जिस पर गोलकीपर मिरशाद मिचु पूरी तरह से गच्चा खा बैठे।
77वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई विंगर जोएल केनिजी ने मैदान पर उतरने के अगले मिनट गोल करके हैदराबाद की बढ़त को 5-1 कर दिया। केनिजी ने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरने के अगले मिनट में ही यह गोल दागा। हालिचरण नार्जरी के क्रॉस पर उन्होंने दाहिने पैर से गेंद को गोल जाल में उलझाया।
80वें मिनट में सेंटर-बैक गौरव बोरा ने आत्मघाती गोल करके ना केवल अपनी टीम नार्थईस्ट यूनाइटेड की मुश्किलें बढ़ाईं बल्कि हैदराबाद की बढ़त को 6-1 कर दिया। दाहिने फ्लैंक से कॉर्नर किक पर मोहम्मद यासिर ने गेंद को बॉक्स के अंदर डाला, जिस पर केनिजी हेडर किया और गोलकीपर मिरशाद मिचु ने बचाव जरूर किया लेकिन गेंद छिटकर गई, जो कि गौरव के सिर से लगने के बाद वापस गोल लाइन पार कर गई।
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में आठवां मुकाबला था और मौजूदा चैम्पियनों ने आज छठी बार जीत हासिल की है, जबकि हाईलैंडर्स की एकमात्र जीत है। दोनों के बीच एक ड्रा खेला गया है। इस तरह इस सीजन में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत में पलड़ा हैदराबाद के पक्ष में रहा। क्योंकि पहले चरण में हैदराबाद एफसी ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी पर 3-0 की शानदार जीत हासिल की।