चाईबासा।
राज्य सरकार गठन के तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी की मौजूदगी में जिला समाहरणालय स्थित झारनेट सभाकक्ष में जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपायुक्त अनन्या मित्तल सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी के साथ साथ विभिन्न योजनाओं के लाभुक मौजूद थे।
कार्यक्रम में मंत्री जोबा मांझी की उपस्थिति में लाभुकों के बीच सांकेतिक रूप से परिसंपत्ति का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत कुल 10000 लाभुकों के बीच प्रति लाभुक ₹ 3500 की राशि का वितरण किया गया। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत कुल 27635 किशोरियों को योजना से लाभान्वित किया गया। 02 सेविका सहायिका के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। प्री एंड पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत कुल 1,34,804 लाभुकों के बीच राशि का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत कुल 113 लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया।
मंत्री जोबा मांझी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वे राज्य की जनता और मुख्यमंत्री को राज्य सरकार गठन के 3 वर्ष पूर्ण होने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं। उन्होंने कहा कि विगत 3 वर्षों में झारखंड की जनता ने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं। हमने लगभग 2 वर्ष कोरोना जैसे महामारी को भी झेला हैं और मुख्यमंत्री की अगुवाई में कोरोना का हराया भी है। कोरोना के दौर में राज्य के बाहर काम करने गए प्रवासी मजदूरों को भी सकुशल घर वापस लाया गया और उन्हें अपने ही राज्य में रोजगार देने का भी कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की अगुवाई में राज्य में लगातार 2 वर्षों तक “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन कर पंचायत और ग्राम स्तर पर कैंप लगाकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहाँ कि झारखंड देश का पहला राज्य है जहां सर्वजन पेंशन योजना लागू किया गया है।