जमशेदपुर।
शुक्रवार को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने टेल्को स्थित भुवनेश्वरी मंदिर एवं श्री श्री कृष्ण मंदिर की तलहटी में 12 जनवरी को स्थापित होने वाले स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के लिए बने नवनिर्मित चबूतरे का शुभारंभ किया. वैदिक मंत्रोचारण के साथ मंदिर के पुरोहितों ने पूरे विधि विधान से पूजन कर चबूतरे का उद्घाटन किया.श्री राय ने इस अवसर पर कहा की स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा इस क्षेत्र के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी. युवाओं को इस स्थल पर आकर एक नई प्रेरणा मिलेगी. इस अवसर पर भाजमो के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, अजय सिन्हा, मंजू सिंह, चंद्रशेखर राव, अमित शर्मा, विकास गुप्ता, इंद्रजीत सिंह, विजय राव, विनोद राय, जयप्रकाश सिंह, शंकर कर्मकार, विजय नारायण सिंह, नवीन कुमार , लक्ष्मी सरकार, सरस्वती खामरी, महुआ सहित अन्य उपस्थित थे.