जमशेदपुर।
एमजीएम अस्पताल आर्थो विभाग के एचओडी डॉ जीएस बड़ाईक के लिए शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान डॉ जीएस बड़ाईक ने कहा कि हम जितने दिन रहे है, सभी को मिलाकर काम किया. उन्होंने कहा कि हम सभी सीनियर को अपने जूनियर को साथ लेकर चलना चाहिए. काम में कोई छोटा व बड़ा नहीं होता है. जूनियर अगर कोई अच्छा काम कर रहा है तो उससे हमें सिखने की जरूरत है. अभी तक हमने यही किया है. अपने जूनियरों से बहुत कुछ सिखा है. उन्होंने अपना चार्ज डॉ वर्णवाल को देते हुए कहा कि विभाग को अच्छी तरह से चलाये. अगर कोई गलती करता है तो उसको डाटे, लेकिन विभाग का कोई भी बात बाहर नहीं जाना चाहिए. आपस में ही बैठकर उसको खत्म कर लें. इस कार्यक्रम में शामिल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केएन सिंह, अधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार, आर्थो विभाग के डॉ वर्णवाल ने भी अपने विचार रखें. इस दौरान मुख्य रूप से डॉ डी हांसदा, डॉ पी सरकार, डॉ एएन झा, डॉ अंजली श्रीवास्तव, डॉ एमएम जमाल, डॉ सांगा, डॉ दुर्गा चरण बेसरा, डॉ के के चौधरी, जॉनी मुखी, अमरनाथ सिंह, सिस्टर नीलिमा, रीता घोष, कल्पना, अनुज, फलहरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.