जमशेदपुर : साल के पहले दिन शहर और इसके पास के क्षेत्रों की मंदिरों में अच्छी खासी भीड़ देखी गई। इधर शहर की बात करें तो साकची मनोकामना मंदिर में सुबह होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई थी। सभी श्रद्धालु माता रानी के दर्शन कतार में लगकर बारी-बारी से कर रहे थे। सभी की जुबान पर सिर्फ एक ही बात थी कि कोरोना काल से मुक्ति दिलाया जाए। कई श्रद्धालुओं ने भी कहा कि पहले कोरोना को भगाना होगा उसके बाद ही आगे की
सोचना होगा। कोरोना ने आम लोगों की दीनचर्या को तोड़कर रख दिया है। सभी ने माता रानी से कोरोना को समाप्त करने की मांग की। साथ ही आम लोगों से यह भी अपील की कि अपने घरों से मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। कोरोना जाने के बाद ही आम लोग शांति और सुख-चैन से रह सकते हैं।