जमशेदपुर।
जुगसलाई फाटक के रेलवे ओवरब्रिज को लेकर भाजपा ने नागरिक अभिनंदन का जो कार्यक्रम रखा है, ये महज श्रेय लेने की होड़ है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि एक तरफ ओवरब्रिज निर्माण को लेकर भाजपा ने 100 से अधिक छोटे व्यापारियों-दुकानदारों को उजाड़ दिया और उनके पुनर्वास पर न कोई नीति बनी न कोई प्रयास हुआ. जिस मुद्दे को लेकर भाजपा को जुगसलाई में हाथ जोड़कर माफी यात्रा निकालनी चाहिए थी. वे अब अभिनंदन और स्वागत यात्रा निकालकर श्रेय लेने की होड़ में शामिल हो गये हैं.
कालिंदी ने कहा कि इस ओवरब्रिज के बनने में कई अड़चनें आईं, जिसे मेरे प्रयास से हेमंत सरकार द्वारा दूर किया गया. वे बोले कि ओवरब्रिज का काम 40 मकानों की वजह से रुक गया था और उन 40 मकानों को मैंने उजड़ने नहीं दिया बल्कि सरकार से बात कर 55 लाख रुपए बतौर मुआवजा उपलब्ध करवाया, ताकि उन उजड़ने वाले परिवारों का पुनर्वास हो सके. भाजपा की पुरानी आदत है, काम करे कोई श्रेय चुराए कोई.