जमशेदपुर : शहर में साइबर ठगी के दिन ब दिन नये मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने का झांसा देते हुये एक व्यक्ति से 85 हजार 769 रूपये की ठगी का मामला सामने आया है.साइबर ठगी के इस मामले के शिकार छोटा गोविंदपुर, शिव मंदिर के पास रहने वाले अजीत कुमार पांडेय बने हैं. इस संबंध में उन्होंने बिष्टपुर स्थित जमशेदपुर साइबर थाने में एक मामला दर्ज कराया है. उसके मुताबिक अजीत पांडेय के मोबाइल नंबर-8168217149 पर बीते 28 दिसंबर को मोबाइल नंबर-9205869212 से एक कॉल आया.कॉल करने वाले ने उनसे पूछा कि क्या वे अपने कार्ड का लिमिट बढ़ाना चाहते है.इस पर उन्होंने हामी भर दी और उसके झांसे में आकर जरूरी डाटा शेयर कर दिये. उसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से एक के बाद एक तीन बार में कुल 85 हजार 769 रूपए की अवैध निकासी हो गई. उसके बाद भुक्तभोगी को समझ में आ गया कि वे साइबर ठगी के शिकार हो गये हैं. उन्होंने साइबर थाना जाकर इस संबंध में मामला दर्ज कराया. फिलहाल साइबर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.