जमशेदपुर।
आजादनगर थाना क्षेत्र के वारिस कॉलोनी में पारिवारिक विवाद में एक दुकानदार मोहम्मद वसीम अकरम को उनके बहनोई ने मारपीट कर घायल कर दिया है. मोहम्मद वसीम अकरम के सर पर उनके बहनोई इस्लाम उर्फ राजा ने लोहे की रॉड से हमला किया. वसीम अकरम का सर फट गया है. खून से लथपथ हालत में उन्हें स्थानीय लोग लेकर आजाद नगर थाना पहुंचे. जहां से उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मोहम्मद वसीम अकरम ने बताया कि उनकी वारिस कॉलोनी में जनरल स्टोर की दुकान है. उनकी बहन की शादी इस्लाम उर्फ राजा के साथ 1 साल पहले हुई थी. इस्लाम डिश टीवी का काम करता है. वह कपाली ओपी के हासाडूंगरी में रहता है. शादी के बाद से ही वह उसकी बहन को ठीक से नहीं रख रहा था. हर दिन मारपीट होती थी. इस पर उसकी बहन अपने मायके चली गई. वसीम अकरम जब अपनी बहन को ससुराल से बुलाने गए थे, तो ससुराल वालों ने कहा था कि 10 लोगों को लेकर आओ और साइन करने के बाद बहन को ले जाओ. इसके बाद, जब इस्लाम अपनी पत्नी को बुलाने पहुंचा तो वसीम अकरम ने कहा 10 लोग साइन करने के बाद पत्नी को ले जाओ कि ससुराल में फिर कुछ नहीं होगा. इस पर इस्लाम अपनी पत्नी को नहीं ले गया. मंगलवार को इस्लाम उर्फ राजा वारिस कॉलोनी में वसीम अकरम जनरल स्टोर के पास मोबाइल रिचार्ज कराने गया था और कहा कि ऐसा कब तक चलेगा. उसकी बहन को ले जाए और ठीक से रखे. इसी बात पर विवाद हो गया और इस्लाम ने लोहे की रॉड से मारकर वसीम अकरम का सर फोड़ दिया. वसीम अकरम की बहन जेबा परवीन ने बताया कि उसे ससुराल में काफी टॉर्चर किया जाता है. सब लोग मिलकर मारते हैं. राजा की मां पत्थर से मारती है। छोटी-छोटी चीजें मायके से लाने को कहती है. कभी कूलर मंगवाती है तो कभी दस्तरखान खरीद कर मंगवाती है. जेबा परवीन ने बताया कि वह जितने दिन ससुराल में रही कभी उसको खर्चा नहीं दिया गया. सिर्फ एक हजार का एक जोड़ा कपड़ा बनवाया था. वह लगभग 5 महीने से मायके में है और उसका पति उसे कोई खर्चा नहीं देता.