जमशेदपुर।
कोल्हान के सिखों की सिरमौर धार्मिक संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज है. इसी बीच सेंट्रल सिख नौजवान सभा ने सरदार शैलेद्र सिंह पर हमला बोला है. बुधवार को l सभा के प्रधान सरदार सतवीर सिंह गोलडू के नेतृत्व में सदस्यों ने पांच सदस्यीय चुनाव संचालन कमेटी को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह पर 18 लाख की देनदारी का आरोप लगाते हुए आग्रह किया गया है कि पांच सदस्यीय कमेटी उनसे 18 लाख लेकर भविष्य में बनने वाले सेंट्रल के प्रधान को सौंपे और उन पैसों का इस्तेमाल संगत के हित मे हो. अगर वो ये पैसे नहीं देते है तो उनकी सदस्यता रद्द की जाये और गुरु घर के कार्यो में उनकी संलिप्तता समाप्त की जाये. ज्ञापन की प्रतिलिपि तख़्त श्री पटना साहिब और अकाल तख्त को भी भेजी गई है. मालूम हो कि सीजीपीसी प्रधान से हटने के बाद तब की सत्ता वाली पार्टी ने उनपर 18 लाख का बकाया निकाला था. मामले में हरनेक सिंह कोर्ट भी गए थे. हालांकि मुखे से अलग होकर शैलेद्र इंदरजीत खेमे से मिल गए थे, जिसके बाद मामला दब गया था, जो जिन्न मौजूदा चुनावी माहौल में फिर निकला है. ज्ञापन देने वालो में नौजवान सभा के प्रधान सतवीर सिंह गोलडू, महासचिव जितेंद्र सिंह शालू, दीपक गिल व अन्य शामिल थे