जमशेदपुर।
सुंदरवन फेस टू में नगर प्रबंधक निशांत कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में मानगो नगर निगम को टॉप रैंकिंग में लाने के लिए सुंदरबन वासियों को कुछ विशेष सुझाव देकर जागरूक किया. अभी पूरे मानगो नगर निगम में गार्बेज फ्री सिटी बनाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत नगर प्रबंधक निशांत कुमार सुंदरवन फेस 2 के वासियों को गीला कचरा एवं सूखा कचरा के निष्पादन एवं डोर टू डोर कचरा उठाओ एवं आसपास के क्षेत्रों को साफ सफाई रखने संबंधी हेतू अपना सुझाव दिया.
सुंदरबन फेस 2 के अध्यक्ष सुल्तान अहमद खान ने नीति हॉल में एक बैठक रखी थी. इस बैठक में मुख्य रूप से मानगो नगर निगम के नगर प्रबंधक निशांत कुमार ने कचरा निस्तारण की प्रक्रिया बताते हुए लोगों को आग्रह किया कि अपने घर से ही कचरे को गीला और सूखा अलग-अलग भागों में बांट कर सफाई कर्मचारी को दें, जिससे गीला कचरा को कंपोस्टिंग कर खाद बनाया जाएगा. सुंदरवन फेस टू में कल से कंपोस्टिंग मशीन इंस्टॉलेशन का कार्य शुरू किया जाएगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सोसायटी के अध्यक्ष सुल्तान अहमद खान एवं सोसायटी सचिव मलिक शाहनवाज एवं कार्यकारिणी सदस्य अहमद खान अफरोज अहमद बाबूलाल डूगर एस अहमद नूर हसन नासिर शाह और प्रोफ़ेसर बदर साहब और सोसाइटी के अन्य लोग भी शामिल थे.