जमशेदपुर।
चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौर ने शुक्रवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित केएम फूड प्लाजा में वे पहुंचे. डीआरएम देखना चाह रहे थे कि आनलाइन पेमंट फूड प्लाजा में ली जाती है या नहीं. इस पर डीआरएम ने पंजाबी तड़का खरीदा. उसके बाद उसकी आनलाइन पेमंट की. डीआरएम ने फूड प्लाजा प्रबंधक को आनलाइन भुगतान करने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद खड़गपुर छोर में बन रहे फूड प्लाजा का भी उन्होंने निरीक्षण किया और काम में तेजी लाने के इंजीनियरिंग विभाग को निर्देश दिये. इसी दौरान ही जब रेल राज्यमंत्री को छोड़कर खड़गपुर मंडल के डीआरएम एमएस हाशमी टाटानगर स्टेशन उतरे. तो उन्होंने प्लेटफार्म की साफ-सफाई का जायजा लिया. पेड लाउंज को भी उन्होंने देखा. दोनों ही व्यवस्था की डीआरएम खड़गपुर में खूब तारीफ की.