गुवाहाटी: बेंगलुरू एफसी ने शुक्रवार को गुवाहाटी के मैदान इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 के मैचवीक 14 मुकाबले में मेजबान नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 2-1 से हरा दिया। बेंगलुरू की जीत में शिवशक्ति (50वें) और ब्राजीली सेंटर-बैक एलन कोस्टा (90+4वें मिनट में) ने गोल दागे। बेंगलुरू के होल्डिंग मिडफील्डर सुरेश वांगझाम को मध्य मैदान पर मजबूत खेल दिखाने के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस जीत के बाद मुख्य कोच साइमन ग्रेसन के ब्लूज नौवें से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। बेंगलुरू एफसी के 13 मैचों में चार जीत, एक ड्रा और आठ हार से 13 अंक हो गए हैं। वहीं, 12वीं हार के बाद मुख्य कोच विन्सेंजो एनेसी के हाईलैंडर्स तालिका में सबसे नीचे यानी 11वें स्थान पर बने हुए हैं। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के 13 मैचों में एक जीत और 12 ड्रा से 3 अंक हैं।
मैच का पहला गोल 50वें मिनट में आया, जब शिवशक्ति ने बेंगलुरू एफसी को बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। बॉक्स के अंदर बायीं तरफ से पराग ने गेंद को माइनस करके शिव के लिए एक अच्छा मौका बनाया, जिस पर उन्होंने दूसरे टच पर राइट फुटर शॉट लगाकर शानदार गोल कर डाला। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के गोलकीपर मिरशाद मिचु ने हवा में डाइव जरूर लगाई, लेकिन गेंद डिप होती हुई उनके बाएं हाथ और क्रॉसबार के बीच से निकलकर गोल जाल में जा उलझी।
66वें मिनट में फ्रेंच सेंट्रल मिडफील्डर रोमेन फिलिपोटेक्स ने फ्री-किक पर बेहतरीन गोल करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 1-1 की बराबरी पर दिला दी। दाहिनी तरफ से आए क्रॉस को क्लीयर करते समय बेंगलुरू एफसी के ब्राजीली सेंटर-बैक एलन कोस्टा अपने बॉक्स के ठीक बाहर चूक गए और हैंडबॉल कर बैठे, जिस पर रेफरी प्रतीक मंडल ने फाउल की लंबी सीटी बजाते हुए फ्री-किक दे दी। इसके बाद रोमेन ने ग्राउंडेड राइट फुटर शॉट लगाकर बेंगलुरू की पूरी दीवार और गोलकीपर गुरप्रीत संधू को पूरी तरह भेदकर गेंद को गोल लाइन के पार पहुंचा दिया।
छह मिनट के स्टॉपेज टाइम के दौरान 90+4वें मिनट में एलन कोस्टा ने हेडर से मैच विजयी गोल करके अपना पिछला पाप धो दिया और बेंगलुरू फिर से 2-1 की बढ़त पर आ गया। उन्होंने दाहिनी तरफ से बॉक्स के अंदर से स्थानापन्न विंगर उदांता सिंह के क्रॉस को हेडर से गोल में तब्दील किया।
पहला हाफ गोल रहित रहा, क्योंकि दोनों ही टीमें गतिरोध तोड़ने में विफल रही। इस बराबरी के मुकाबले दोनों की तरफ से स्तरीय फुटबॉल देखने को नहीं मिली। हालांकि बेंगलुरू एफसी ने गेंद पर 59 फीसदी नियंत्रण जरूर रखा लेकिन उसके चार शॉट्स में से केवल एक टारगेट पर रहा। वहीं, हाईलैंडर्स की ओर से भी चार शॉट्स लगाए गए लेकिन एक ही टारगेट पर था। इस दौरान नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को गोलकीपर मिचु ने शिवशक्ति को ब्लॉक करके बचाया।
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में 14वां मुकाबला था और आज बेंगलुरू एफसी ने आठवीं बार जीत हासिल की है जबकि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को दो में जीत मिली है। दोनों के बीच चार बार ड्रा खेला गया है। आज के परिणाम के बाद दोनों टीमों के बीच इस सीजन के मुकाबलों में पलड़ा ब्लूज के पक्ष में रहा। क्योंकि जब दोनों टीमें अक्टूबर में खेले गए पहले चरण के मुकाबले में भिड़ी थीं, तब बेंगलुरू एफसी के लिए 1-0 की जीत में एकमात्र गोल एलन कोस्टा ने किया था।