जमशेदपुर।
रेलवे प्रशासन द्वारा कोहासे का हवाला देकर आगामी मार्च तक टाटा अमृतसर टाटा जलियांवाला बाग ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. रेलवे प्रशासन बार बार इस ट्रेन को रद्द कर रहा है. ऐसा मानते हुए पूर्वी भारत सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन झिल्ला उठा है. फेडरेशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से ही सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांग ली है कि पूरे देश में पंजाब जाने वाली कितनी ट्रेन को रद्द किया है और किन कारणों से रद्द किया है. पिछले दो वर्षों में जलियांवाला बाग ट्रेन को कितनी बार रद्द किया गया है. टाटानगर से जम्मूतवी के लिए चलने वाली ट्रेनों के फेरे किन कारणों से कम किये गये. वहीं, टाटानगर जम्मूतवी ट्रेन किन कारणों से लगातार विलंब से चलती है. इस बाबत फेडरेशन के सतनाम व इंदर सिंह इंदर ने कहा है कि सूचना के अधिकार के तहत जो जानकारी मांगी गई है उसका जवाब मिलने पर समाज के लोगों के साथ बैठक आगे की रणनीति बनायेंगे. नेताद्वय ने कहा कि केवल पंजाब की ट्रेनों को ही रद्द कर रेल प्रशासन बार बार सिखों के साथ सौतेला व्यवहार करती है.