रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के कोविड वार्ड में बुधवार आधी रात अचानक ही ऑक्सीजन खत्म हो गया. ऑक्सीजन खत्म होते ही कोरोना के मरीजों की परेशानी बढ़ गई. मरीजो की हालत बिगड़ने पर वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. अपनों को ऐसे हालत में देख परिजन आक्रोशित हो गए और काफी देर तक हंगामा किया. हो-हंगामे के लगभग आधे घंटे बाद पेइंग वार्ड के ऑक्सीजन सिलिंडर को कोविड वार्ड में लगाया गया तब जाकर स्थिति नियंत्रित हुई.
रिम्स प्रबंधन की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस वार्ड में 20 मरीज हाई फ्लो ऑक्सीजन पर है, उसमें कितना ऑक्सीजन की क्या स्थिति है इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को नहीं थी. जब वहां हंगामा शुरू हुआ तब सभी को जानकारी हुई कि ऑक्सीजन सिलेंडर में ऑक्सीजन बचा ही नहीं है. कोरोना संक्रमित गंभीर मरीज के एक परिजन ने बताया कि जब ऑक्सीजन खत्म हुआ तब वह अपने पति के पास ही बैठी थी. ऑक्सीजन खत्म होते ही अचानक उनके पति तड़पने लगे. 5 मिनट के भीतर नाक से खून आना शुरू हो गया था. नर्स को बताने पर एक छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर लाकर लगाया गया, लेकिन वह भी खाली था।