जमशेदपुर।
झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति की ओर से रविवार को जिला सम्पर्क कार्यालय में वीर शहीद शेख भिखारी एवं टिकेट उमरांव सिंह का 164वां शहादत दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता राज लकड़ा ने कहा शेख भिखारी एवं टिकेट उमराॅव सिंह अंग्रेजों से लोहा लेने का काम किया और रांची जिला के चुटूपल्ली घाटी में हंसते हंसते बरगद के पेड़ पर फांसी में चढ़ा दिया गया. दोनों ने एक समाज एवं देश को हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय देने का काम किया. आज हम-सब को उनकी बालिदानी को याद करने की जरूरत है. 15 सूत्री क्रियाव्यन समिति के सदस्य पार्टी के नेता शेख बदरूद्दीन ने कहा ये देश वीरों का देश है. इस देश में अनेकों वीरों ने जन्म लिया. इनमें से शेख भिखारी एवं टिकेट उमराॅव सिंह भी शामिल है. इस शहादत दिवस समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित प्रमोद लाल, जिला उपाध्यक्ष अरूण प्रसाद, प्रीतम हेम्ब्रम, कालू गोराई, हरिशंकर महतो, फैयाज अहमद खान, शैलेन्द्र मैती, सुदर्शन स्वाशी, मानगो अध्यक्ष फते चन्द टुडू, लाडडु सिंह, सपन महतो, परवेज खान, हरदेव सिंह, दुर्गा बोयपाई, धीरेन मारडी, पिंटू लाल, राजा सिंह आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में जिला समिति की ओर से गरीब असहाय लोगों के बीच 50 काम्बल का वितरण भी किया गया.