रांचीः झारखंड में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे दोहरी मार झेल रहे है। वही कई जिला का तापमान 10 डिग्री के नीचे चला गया है। मौसम विभाग की माने तो फिलहाल लोगो को इससे राहत मिलते नजर नहीं आ रहा है। वही दुसरी ओर बढ़ते ठंड तो देखते हुए राज्य सरकार ने कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को एक बार राहत देने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि झारखंड के सभी स्कूलों के कक्षा पांच तक 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस बावत शिक्षा विभाग ने नयी अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के मुताबिक राज्य में बढ़ रही ठंड को देखते हुए निजी और सरकारी स्कूलों को 15 तक बंद रखने की बात कही गयी है।
इससे पहले राज्य सरकार की ओर से 4 से 8 जनवरी तक कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया था।