जमशेदपुर।
सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में रविवार को अंगिका जाग्रति मंच के बैनर तले अंग भाषी एकजुट हुए. 11वें वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज में अंग समाज से जुड़े करीब आठ हजार समाज के लोगों ने शिरकत की. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अंग समाज की प्रगति, झारखंड की राजनीति में उनकी भूमिका को लेकर चर्चा हुई. शाम तक चले कार्यक्रम में समाज के लोगों ने सांस्कृतिक आयोजन की भी आनंद लिया. इस दौरान संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व. प्रवीण सिंह को भी याद करते हुए समाज के लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चतरा के सांसद सुनील सिंह, महगामा के विधयाक पवन यादव, बिहार की विधायिका निक्की हेमब्रम, संस्था के अध्यक्ष ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, अध्यक्ष केके सिंह, अंकुर सिंह, नट्टू झा, अजय सिंह, पारितोष सिंह, समाजसेवी शिव शंकर सिंह समेत कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की और अपने बहुमूल्य विचार रखे. इस दौरान सभी को सम्मानित भी किया गया.