जमशेदपुर।
हावड़ा स्टेशन से रविवार की सुबह 8.44 बजे खुली हावड़ा-कांताबाजी (12871) इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन मात्र दो कोच लेकर ही गंतव्य को रवाना हो गयी थी. ट्रेन को हरी झंडी मिलने पर सांतरागाछी स्टेशन से रवाना तो कर दिया गया था, लेकिन ट्रेन के आगे की तरफ बढ़ जाने का अहसास जब ट्रेन गार्ड को हुआ. गार्ड ने सांतरागाछी स्टेशन मास्टर को वॉकी-टॉकी के माध्यम से इसकी जानकारी दी उसके बाद ट्रेन को बैक कर कपलीन जोड़कर आगे की तरफ रवाना किया गया.
घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया गया कि ट्रेन सांतरागाछी स्टेशन तक सही सलामत ही पहुंची थी. यहां पर ट्रेन की कपलीन टूट जाने के कारण इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन सिर्फ दो कोच को लेकर ही आगे की तरफ बढ़ गयी थी. सांतरागाछी छोटा स्टेशन होने के कारण यहां पर कपलीन की जांच नहीं की गयी थी. इस कारण से ट्रेन आगे की तरफ रवाना हो गयी थी.
घटना के बाद रेल मंडल के डीआरएम की ओर से जांच के आदेश दे दिये गये हैं. इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन की जानकारी सायरन बजाकर रेल अधिकारियों को दी गयी थी. डीआरएम तक भी इसकी भनक लग गयी थी. इसके बाद डीआरएम के आदेश पर इसकी जांच शुरू की गयी है.