जमशेदपुर।
एनएच-33 टाटा-रांची हाईवे पर स्थित झारखंड के सबसे बड़े होटल-रिसोर्ट में शुमार वेव इंटरनेशनल में झारखंडवासियों की जरूरतों को देखते हुए नये स्विमिंग पुल का निर्माण किया गया है. इसका उद्घाटन वेव इंटरनेशनल के संचालक राजा सिंह की मां कंवलजीत कौर ने फीता काटकर किया. इस मौके पर कई जाने-माने लोग मौजूद रहे।
वहीं, इस खास मौके पर अनाथालय के बच्चे भी मौजूद रहे. उन्होंने स्विमिंग पूल में खूब मस्ती और मजा किया. इन बच्चो के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी. इन बच्चो के लिए मनोरंजन के साथ लजीज व्यंजनों का भी प्रबंध किया गया था. यह झारखंड का पहला रिसोर्ट है जहां दो स्विमिंग पूल हैं. इस मौके पर होटल और रिसॉर्ट के संचालक राजा सिंह के परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे. उनमें शामिल हरमीत कौर, दलबीर कौर, अविनाश कौर और राशिका कौर ने बताया कि इस पूल को लोग ‘द अटलांटिक बीच क्लब एवं बार’ के नाम से जानेगें. यह बीच क्लब एवं बार की तर्ज पर बनाया गया हैं. यहां गेस्ट स्विमिंग पूल के साथ लजीज व्यंजन, वॉटर राइडस, लाइव म्यूजिक, रेन डांस, बास्केटबॉल इन पूल, म्यूजिकल लाइट्स इत्यादि का मजा ले सकेंगे. यहां पूल पार्टी, बैचलर पार्टी, किटी पार्टी, बर्थडे पार्टी का आयोजन किया जा किया जा सकता है. यह पुल सुबह नौ बजे से खोल दिया जाएगा और घंटे के हिसाब से संचालित होगा. यहां लोगों को तरह-तरह के कॉकटेल, मोकटेल एवं ड्रिंक्स मिलेंगे. यह एक साधारण स्विमिंग पूल नहीं होगा, यहां आनेवालों को वेव पूल का भी आनंद मिलेगा. वेव इंटरनेशनल रिसोर्ट पहाड़ियों के बीच खूबसूरत वादियों में स्थित है. यहां आनेवालों को ताजगी भरी हवा के साथ शांत वातावरण एवं हरियाली का भी अनुभव होता है. यह एक बेहतरीन आउटिंग एवं मन को ताज़ा करने वाला हॉलिडे डेस्टिनेशन हैं
.