जमशेदपुर।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के चुनाव में फिर ग्रहण लग गया है. राज्य के एक मंत्री और डीसी विजया जाधव ने इस बाबत उम्मीदवार भगवान सिंह के विरोधी खेमे को आश्वस्त किया कि वोटर लिस्ट में जिन गुरुद्वारों को बाहर किया गया है उसका हल निकाला जायेगा और उसके बाद 15 दिन बाद चुनाव होगा, ताकि दूसरे उम्मीदवारों को भी प्रचार का मौका मिल सके. दरअसल, सोमवार को सीजीपीसी चुनाव संचालन समिति ने 11 जनवरी को चुनाव कराने की अधिसूचना जारी की थी और टिनप्लेट व सीतारामडेरा को वोटिंग राइट्स से बाहर कर दिया था. इसे लेकर अन्य उम्मीदवार हरमिन्दर सिंह मिंदी, महेंद्र सिंह बोझा समिति पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए डीसी से मिलने समर्थकों के साथ पहुंच गए, जहां एक मंत्री के साथ डीसी बैठक में थी. बैठक से निकलने पर समाज ने अपनी बात प्रशासन के सामने रखी, जिसपर डीसी ने उनकी बातों को मान लिया और चुनाव की तारीख आगे करने का आश्वासन दिया. मिंदी ने कहा की उन्हें पांच मेंबरी कमेटी पर भरोसा नहीं है. सीजीपीसी का चुनाव प्रशासन अपनी देख रेख में कराये. उधर, एक बार चुनाव स्थगित होने से भगवान सिंह समर्थकों को जोर का झटका लगा है, क्यूंकि चुनाव की घोषणा होने के बाद उनके समर्थक जीत के जश्न में डूब गए थे.