जमशेदपुर।
बागबेड़ा के बाद बिष्टुपुर में भी चोरों ने पुलिस की लूंज पूंज सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोली है. जहां बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के आउटर सर्किल रोड के रहने वाले टाटा स्टील के कर्मचारी राकेश कुमार दुबे 8 जनवरी को पिकनिक मनाने के लिये पोटका के पहाड़बंगा अपने परिवार समेत गये हुये थे. शाम को जब वे अपने घर पर लौटे तब देखा कि घर की मेन ग्रिल का ताला टूटा हुआ है. भीतर जाने पर देखा कि कमरे के सामान भी बिखरे हुये हैं. उनके घर से चोरों ने लगभग 3 लाख रुपये मूल्य के जेवर की चोरी कर ली. घटना के बाद राकेश दुबे ने इसकी लिखित शिकायत बिष्टुपुर थाने में दी है.
राकेश दुबे के अनुसार वे 8 जनवरी की सुबह 11.15 बजे अपनी कार से परिवार के सदस्यों के साथ पिकनिक मनाने के लिये पहाड़भांगा गये हुये थे. वहां से वे शाम 5.45 बजे घर पर लौटे थे. सामने मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. कमरा और अलमारी का ताला भी टूटा ही थी. देखा कि लॉकर को तोड़कर जेवर की चोरी की गयी है.
चोरों ने टाटा स्टील के कर्मचारी के घर से सोने का कान का झुमका, सोने की दो पीस बाला, एक जोड़ी छोटी बाली, सोने की चेन एक पीस, सोने की अंगूठी तीन पीस, मंगलसूत्र एक पीस, पायल 8 जोड़ी, बिछिया 10 जोड़ी, बच्चों का चांदी की कंगन 4 जोड़ी, हीरे की अंगूठी एक पीस आदि की चोरी हुई है.
भुक्तभोगी का मानना है कि उनके घर में चोरी की वारदात को योजना बनाकर अंजाम दिया गया है. उन्हें लग रहा था कि वे दिन में घर से बाहर जा रहे हैं तो चोरी की घटना नहीं घटेगी, लेकिन जब वे लौटे तब आवाक रह गये. उन्होंने बताया कि पड़ोस में एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है, लेकिन उसका लोकेशन मेन रोड की तरफ नहीं है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.