जमशेदपुर : गणतंत्र दिवस की तैयारी शहर में शुरू हो गई है। इसे खास बनाने के लिए इस बार शहर के कलाकारों द्वारा ‘भारत वीर’ एलबम का निर्माण किया जा रहा है, जिसका पोस्टर मंगलवार को बिरसा नगर स्थित अंजलि स्टूडियो में जारी किया गया। इस देशभक्ति गीत को तैयार करने में नेहिश सॉफ्टवेयर सोल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव की अहम भूमिका है। अगले सप्ताह यह गीत रिलीज होगी। इस गीत को झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने गाया है। उन्होंने अभी हाल ही में रतन टाटा पर एक गीत गाया है जिसे देशभर में खूब पसंद किया जा रहा है। अजीत अमन की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। अजीत अमन ने बताया कि उनके द्वारा गाए हुए गीतों को खूब लोगों का प्यार-आर्शीवाद मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर एक खूबसूरत गीत का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें देश के कई प्रमुख लोग नजर आएंगे। इस देश भक्ति गीत में जोश, जुनून देखने को मिलेगा। इस गीत के बोल जोशीला और देशभक्ति से ओत प्रोत है। इस अलबम को 10 कलाकारों की टीम ने मिलकर तैयार किया है। इस अवसर पर गायक अजीत अमन, अंजलि स्टूडियो के चेयरमैन चिंटू मिताली, मनोज पांडे, आलोक कुमार, बबलू दूबे, रवि कुमार, गौतम आदि उपस्थित थे।
वीडियो अलबम में सेना के साथ पीएम मोदी, रतन टाटा सहित अन्य आएंगे नजर
गायक अजीत अमन ने बताया कि फिलहाल गीत की शूटिंग चल रही है। गीत के माध्यम से कई रोचक जानकारी भी देने की कोशिश की गई है। उन्होंने बताया की गीत के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपना जीवन खपाने वाले शख्सियतों को दिखाया गया है। गायक अजीत अमन ने बताया की सेना के शौर्य के साथ पीएम नरेंद्र मोदी, प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा, इसरो के प्रमुख के.शिवन, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, युवाओं के चेहता फिल्म स्टार सोनू सूद, पूरे विश्व में भारतीय वायु सेना का गौरव बढ़ाने वाले अभिनंदन और वर्तमान में देश भर के विद्यार्थियों के चेहता डिजिटल गुरु खान सर को दिखाया जाएगा।
आईटी इंजीनियर ने दिखाई देश भक्ति
गायक अजीत अमन ने बताया कि इस एलबम का निर्माण जमशेदपुर में पले बढ़े बैंगलुरू के नेहिश सॉफ्टवेयर सोल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव ने किया है। साथ ही इसके निर्माण में सहयोग शिक्षक आलोक राज सिंह, पूर्व सैनिक विवेक सिंह, उदय साहू, सूर्या सिंह हेम्ब्रम, आलोक कुमार ने किया है। अवनीश श्रीवास्तव ने बताया की देश और समाज के क्षेत्र में काम करने वाले कलाकारों को हमेशा मदद करते रहेंगें।
एलबम को तैयार करने वाली टीम
– लेबल : अजीत अमन इंटरटेंमेंट
– निर्माता : अवनीश श्रीवास्तव (नेहिश)
– निर्देशक : मनोज पांडे, उदय साहू
– गायक : अजीत अमन
– गीतकार : अमित तिवारी
– रिकार्डिंग :चीटू मिताली (अंजलि स्टूडियो)
– सहयोग : आलोक राज सिंह (शिक्षक),विवेक सिंह (पूर्व सैनिक), आलोक कुमार,सूर्या सिंह हेम्ब्रम