जमशेदपुर।
शीतलहरी में ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में जंबू अखाड़ा भालूबासा, गांधी आश्रम देवनगर सहित अन्य स्थानों पर जरुरतमंद बुजुर्गों के बीच कंबल सेवा किया गया।
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि हर व्यक्ति का धर्म है सेवा करना जिसे जितनी शक्ति ईश्वर ने दी है उस हिसाब से ही परोपकार करने के लिए समय, चिंतन एवं अर्थ जरुरतमंदों के लिए निकालना श्रेष्ठ मार्ग है
इस मौके पर अखिलेश पांडेय, बंटी सिंह, काकुली मुखर्जी, जीतू सिंह, संध्या दास, गौतम धर एवं अन्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।