जमशेदपुर।
अर्का जैन विश्वविद्यालय और जमशेदपुर को-आपरेटिव कॉलेज अपने छात्र-छात्राओं के बीच शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में मिलकर काम करेंगे. इसे लेकर मंगलवार को दोनों संस्थानों के बीच एमओयू हुआ. इसके तहत जहां को-आपरेटिव कॉलेज के शिक्षक विभिन्न विषयों की कक्षाएं लेने के लिए अर्का जैन विश्वविद्यालय जायेंगे, वहीं वहां से भी विशेषज्ञ शिक्षक-शिक्षिकाएं को-आपरेटिव कॉलेज आयेंगे. इतना ही नहीं समय-समय पर दोनों संस्थान मिल कर संयुक्त रूप से सांस्कृतिक आयोजनों पर भी फोकस करेंगे, ताकि प्रतिभाशाली बच्चों को उचित मंच मिल सके. एमओयू में सांस्कृतिक गतिविधियों के अलावा खेल को भी महत्व दिया गया है. इसके तहत अर्का जैन विश्वविद्यालय समय-समय पर को-आपरेटिव कॉलेज को बास्केट बॉल, वॉलीबॉल आदि के लिए ग्राउंड भी उपलब्ध करायेगा. साथ ही समय-समय पर टूर्नामेंट या किसी खास खेल प्रतियोगिता के समय आवश्यकता के अनुसार विश्वविद्यालय कॉलेज को अपनी बसें भी उपलब्ध करायेगा, ताकि प्रतिभागी छात्र-छात्रओं को सहूलियत हो. दोनों ही संस्थानों के अधिकारियों ने विश्वास जताया कि यह एमओयू भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा. इस अवसर पर कॉलेज की ओर से प्रचार्य डॉ अमर सिंह, डॉ अंतरा कुमारी, डॉ प्रभात कुमार सिंह, विश्वविद्यालय की ओर से निदेशक अमित श्रीवास्तव, कुलपति डॉ एसएस रजी, कुलसचिव जसबीर धंजल तथा डॉ अंगद तिवारी उपस्थित थे.