जमशेदपुर।
भारतीय संगीत के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से श्री द्विवेदी अखाड़ा बिष्टुपुर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में विगत 33 वर्षों से स्वर्गीय आर. डी.द्विवेदी बाबा एवं प्रख्यात तबला वादक दयानाथ उपाध्याय ने प्रारंभ किया। प्रत्येक मंगलवार संगीत संध्या बैठक की परंपरा अनवरत होती चली आ रही है। मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनेक महान कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी है।इस मंगलवार 10 जनवरी 2023 को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में शहर के अनेक प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत अशोक सिंह का मधुर बांसुरी वादन हुआ। उन्होंने अपनी प्रस्तुति में राग गोरख कल्याण में रूपक ताल विलंबित लय और उसके बाद मध्य तीन ताल एवं द्रुत त्रिताल में पुरानी बंदिश को बहुत सुंदर अंदाज़ से पेश किया। सभी श्रोता आनन्दमय हो उठे। उनके साथ तबले पर स्वरूप मोइत्रा ने बहुत सुंदर संगत किया। तत्पश्चात युवा उदीयमान गायक पवन चौबे ने शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने अपनी प्रस्तुति में हनुमान जी पर आधारित, राग गावती में रूपक ताल में बड़ा ख्याल एवं मध्यलय तीनताल में छोटा ख्याल जिसके बोल ‘जय जय हनुमंत अधाता’ के बाद तराना और भजन सुनाकर श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया। उनके साथ तबले पर शहर के जाने-माने तबला वादक प्रदीप भट्टाचार्य तथा हारमोनियम पर शहर के शास्त्रीय गायक वीरेंद्र उपाध्याय ने संगत की। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहर के अनेकों वरिष्ठ कलाकार एवं समाजसेवी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र उपाध्याय द्वारा तथा समापन संकटमोचन संगीत समिति के कलाकारों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ से किया गया। इससे पूर्व कलाकारों को अंग वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सुभाष बोस, गुरु मिहिर बनर्जी अनिरुद्ध सेन,समाजसेवी व लेखिका विभा मिश्रा, अमिताभ सेन, अनिरुद्ध सेन, रामकिंकर उपाध्याय, लल्लन द्विवेदी, पंकज झा, अनिल सिंह, आदि उपस्थित थे।