जमशेदपुर।
मकर संक्रांति व टुसू पर्व को लेकर आगामी 14 व 15 जनवरी को दो दिन के लिए शहर में यातायात व्यवस्था में फेरबदल किया गया है. इस बाबत ट्रैफिक डीएसपी की अनुशंसा पर जिला प्रशासन ने पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था के नियम को मंजूरी दे दी है. आदेश के मुताबिक 14 जनवरी कू प्रातः 4.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा. 15 जनवरी को भी यह व्यवस्था प्रभावी रहेगी. इन दोनों दिन रात्रि 11 से सुबह चार बजे तक ही भारी वाहन चलेंगे. बसों के परिचालन पर आदेश लागू नहीं होगा. मालूम हो कि दोनों ही दिन पर्व में लोगों की भारी भीड़ नदियों में स्नान करने के लिए उमड़ती है. वहीं पूजा के लिए भी सड़कों पर आवाजाही बढ़ जाती है. 16 जनवरी से पूर्व की तरह ही यातायात नियम प्रभावी हो जाएंगे.