सभी युवा राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लें : आर सी वल्लभ
विवेकानंद जी के सिद्धांत और विचारों का चिंतन करना चाहिये : अभय सिंह
संस्कार,संघर्ष,संकल्प, सहनशीलता,सहानुभूति,श्रम व वैचारिक दृढ़ता के बल पर युवा परिवर्तन का वाहक होता है : काले
# नमन ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी
जमशेदपुर।
नमन के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। नमन के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में साकची मेन गोलचक्कर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर सरदार इंद्रजीत सिंह ने कहा राष्ट्रनिर्माण के लिए स्वामी जी ने अपने विचारों से युवाओं को राष्ट्रवाद,अध्यात्म व कर्तव्यपरायणता के लिए प्रेरित किया।
श्री श्री 108 संतोष महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति व भारतीय अध्यात्म परंपरा को वैश्विक क्षितिज पर पुनर्स्थापित करने वाले महान संन्यासी स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श है।
श्री कृष्ण सिन्हा संस्थान से आर सी वल्लभ ने कहा कि आज इस मौके पर सभी युवा अपनी ऊर्जा का सकरात्मक उपयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपना रचनात्मक योगदान देने का संकल्प लें।
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के अभय सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद यदि अपने जीवन में कुछ अनुकरणीय करने का मन है तो विवेकानंद जी के सिद्धांत और विचारों का चिंतन करना चाहिये।
इस अवसर पर काले ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि – स्वामी विवेकानंद जी ज्ञान और संकल्प की प्रतिमूर्ति थे जिन्होंने भारतवर्ष की संस्कृति और ज्ञान का डंका पूरे विश्व में बजाया आज उन्हीं महापुरुष की जयंती है । उठो, जागो और बढ़ो उनके ये वाक्य पर आज की युवा पीढ़ी को ना केवल स्वयं में समाहित करना है बल्कि इसी विचारधारा पर केंद्रित होते हुए अपने कर्तव्य का निर्वाहन करना होगा संघर्ष के पथ में बिना रुके अपने हौसलों को पंख देते हुए बाधित शक्तियों का दृढ़ता से सामना कर अपने सपनों को सकरात्मक परिवर्तन के लिए समर्पित करना ही उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बिनोद सिंह, सैंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक के शैलेन्द्र सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र सिंह, युपी संघ के रामकेवल मिश्रा, भाजपा महिला मोर्चा पूर्व अध्यक्ष राजपति देवी सहित अन्य वरिय महानुभावों ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन धनुर्धर त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन जूगुन पांडे ने किया।
इस मौके पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, चमकता आईना के सम्पादक बृजभूषण सिंह, न्यू इस्पात मेल के सम्पादक जयप्रकाश राय, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, वरिष्ठ नेत्री डॉ सुनीता सोरेन, आरक्षी- उपाधीक्षक कन्हैया उपाध्याय, टाटा मोटर्स युनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आर के सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविंद्र (नट्टू) झा, वरिय नेत्री विमला बडोडकर, सैंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष भगवान सिंह, पूर्व सैनिक परिषद के वरुण कुमार, जितेन्द्र यादव, विनय यादव, वरिय समाजसेवी कुलविंदर सिंह पन्नू, एस जी पी सी के हरदयाल सिंह, लता सिन्हा, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के उपाध्यक्ष राजू मारवाह, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष नीरू सिंह, जंबो अखाड़ा के बंटी सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी, सुखविंदर सिंह निक्कू, कराटे एसोसिएशन के सरजू राम, पी एन पांडे, बिपिन झा, राजेश सिंह बम, बलबीर मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं युवा उपस्थित थे ।