1, कॉग्रेस नेता शब्बीर को गोली मारी, स्थिति गंभीर
जमशेदपुर।
शहर में एक बार फिर अपराधियों को बोल बाला हो गया है। शुक्रवार की देर रात आजादनगर थाना अन्तर्गत जाकिरनगर रोड नंबर 10 में कॉग्रेस नेता सह जमीन कारोबारी मोहम्मद शब्बीर को अपराधियों ने गोली मार दी। घटना को अंजाम अपराधियों ने उस वक्त दिया जब शब्बीर क्लब से कैरम खेल कर घर वापस लौट रहे थे। वही गोली लगने के बाद स्थानिय लोगो की मदद से शब्बीर को टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया है। जहां उसकी हालता गंभीर बताई जा रही है। वही गोली चलाने का आरोप छोटू बच्चा. दानिश, सद्दाब सहित अन्य पर लगा है। बताया जाता है कि इन लोगो ने घेर कर शब्बीर को गोली मारी है। शब्बीर को छाती, पेट,जांघ, बांह में गोली लगी है।
वही घटना के बाद सिटी एस पी के विजय शंकर टीएमएच पहुंचे और शब्बीर के परिजनों से पुरे मामले की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस मामले की छानबानी कर रही है।
2. साकची 32 पुड़िया ब्राउन सुगर के साथ एक युवक गिरफ्तार
साकची पुलिस ने काशीडीह गोलचक्कर के पास से शुक्रवार की रात एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 32 पुड़िया ब्राउन सुगर मिला है। बताया जाता है कि टाईगर मोबाईल के जवानों के संदेह के आधार पर काशीडाह गोलचक्कर के पास एक व्यक्ति को पकडा । जांच के क्रम मे उसके पास 32 पुड़िया ब्राउन सुगर बरामद किया गया है।
3.आदित्यपुर में सड़क दुर्घटना में एक मौत
आदित्यपुर।
आदित्यपुर के टॉल ब्रिज के पास शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की पहचान जे एम टी मे काम करने वाले राजू कुमार के रुप में की गई है। वह काम करके घर लौट रहा था, कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई । वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।
4.Jamshedpur No Entry : मकर संक्रांति एवं टुसू को लेकर 31 घंटे में शहर में रहेगी नो इंट्री, नोटिफिकेशन जारी
जमशेदपुर।
मकर संक्रांति व टुसू पर्व को लेकर आज 14 व 15 जनवरी को दो दिन के लिए शहर में यातायात व्यवस्था में फेरबदल किया गया है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिया है। निर्देश के मुताबिक 14 जनवरी कू प्रातः 4.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। 15 जनवरी को भी यह व्यवस्था प्रभावी रहेगी। इन दोनों दिन रात्रि 11 से सुबह चार बजे तक ही भारी वाहन चलेंगे। बसों के परिचालन पर आदेश लागू नहीं होगा। वही 16 जनवरी से पूर्व की तरह ही यातायात नियम प्रभावी हो जाएंगे।
- साकची रविन्द् भवन के कार हुआ दुर्घटनाग्रस्त
जमशेदपुर।
साकची थाना अन्तर्गत रविन्द्र भवन के पास शु शुक्रवार को बिष्टुपुर थाना अंतर्गत रविंद्र भवन के समीप एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ वैसे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है कार पर दो लोग सवार बताए जा रहे हैं।
इस सबंध स्थानिय लोगो ने बताया कि अचानक कार का अगला टायर ब्लास्ट कर गया जिससे कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से जा टकराया। हालांकि थोड़ी देर के लिए सड़क पर अफरा- तफरी मच गई। उधर स्थानीय लोगों के सहयोग से कार चालक को सुरक्षित निकाला गया।
- सुरभि शाखा की महिलाओं ने दलमा पहाड़ में किया ट्रेकिंग का आयोजन
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा शुक्रवार को महिलाओं के लिए दलमा पहाड़ में ट्रेकिंग का आयोजन किया गया। ट्रेकिंग सुबह 6 से शाम 4 बजे तक चला, जिसमें 7 किलोमीटर का लक्ष्य पूरा किया गया। ट्रैकिंग में मुख्य अतिथि के रूप में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाली पहली भारतीय महिला बचेंद्री पाल और पद्मश्री प्रेमलता अग्रवाल शामिल थी। अतिथियों ने महिलाओं को प्रोत्साहित कर मनोबल बढ़ाया।
- सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कॉमर्शियल वाहन चालकों, कंडक्टर का आंख जांच, सुगर व बीपी आदि की जांच की हुई
जमशेदपुर।
11 से 17 जनवरी तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों के लिए हेल्थ चेक अप कैम्प आयोजित किया गया। इस दौरान मानगो बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड साक्ची एवं साक्ची बस स्टैंड, टाटा स्टील एवं टाटा मोटर्स में भी कैम्प लगाकर कॉमर्शियल वाहन चालकों, कंडक्टर का आंख जांच, सुगर व बीपी आदि की जांच की गई। इस अभियान के दौरान 240 लोगों का बीपी व करीब 275 लोगों के स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य जांच किये गए। जिला सड़क सुरक्षा टीम ने भारी वाहन चालकों को किन किन नियमों का पालन करना चाहिए इसकी जानकारी दी।
- जिला परिवहन पदाधिकारी ने पुतरु टोल प्लाजा में चलाया जांच अभियान
जमशेदपुर।
नेशनल हाइवे पुतरु स्थित टोल प्लाजा में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रजंन ने वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप की जांच को लेकर अभियान चलाया गया। इस दौरान रिफ्लेक्टिव टेप नहीं पाए जाने पर 9 हजार रुपये जुर्माना की वसूली की गई साथ ही वाहनों में मौके पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया।
- 14 जनवरी की महाआरती को लेकर भी तैयारियों का किया गया अवलोकन
जमशेदपुर।
सोनारी स्थित दोमुहानी घाट में स्वर्णरेखा आरती की रूपरेखा तैयार करने को लेकर मंत्री ने देर शाम स्थलीय निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने उपायुक्त विजया जाधव के साथ देश के अन्य शहरों जैसे बनारस, हरिद्वार आदि में आयोजित होने वाली गंगा आरती की तर्ज पर स्वर्णरेखा आरती को लेकर क्या आधारभूत संरचना निर्माण की आवश्यकता होगी इसपर महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा घाट के सौंदर्यीकरण, पौधारोपण आदि को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिए । मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, एसओ जेएनएसी संजय कुमार, जुस्को से कैप्टन धनंजय मिश्रा तथा अन्य मौजूद रहे।
- लायंस क्लब फेमिना ने चलाया ई -वेस्ट कलेक्शन ड्राइव
जमशेदपुर।
आस्था हाइटेक सिटी के परिसर में लायंस क्लब फेमिना की तरफ से ई वेस्ट कलेक्शन का प्रोग्राम रखा गया था। जिसमें पुरानी खराब इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल के आइटम जमा किया गये ताकि वह फिर से रीसाइक्लिंग में जाए। इस कार्यक्रम में काफी भारी संख्या में लोगों ने अपना योगदान दिया और काफी ई वेस्ट जो इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल के पुराने कबाड़ थे ,लोगों ने जमा किया ताकि पर्यावरण के प्रति लोग सजग हो सके। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सक्रिय रहे विवेक झा, अमित तोदी , शीतल खुल्लर, रणबीर बनाती, एके सिन्हा और मुख्य रूप से लायंस क्लब फेमिना की तरफ से टीचर अग्नेस बॉईल का काफी योगदान रहा।