जमशेदपुर।
घाटशिला थाना प्रभारी सह निरीक्षक शंभू प्रसाद गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उनके स्थान पर जमशेदपुर पुलिस लाइन में पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत बिलम किंडो को घाटशिला का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. उन्हें तत्काल पदस्थापना क्षेत्र में योगदान देने को कहा गया है. कोल्हान के डीआईजी ने उक्त कार्रवाई की है. घाटशिला थाना पुलिस के खिलाफ शिकायत थी कि वह आम जनता से वसूली कर रहे हैं. इसे लेकर ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश था. इसके बाद एसएसपी ने शिकायत के आलोक में सिटी एसपी के विजय शंकर से मामले की जांच कराई. जांच के क्रम में थाना प्रभारी की संलिप्ता पाये जाने पर डीआईजी ने यह कार्रवाई की. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मानगो के तत्कालीन थाना प्रभारी राजीव रंजन को भी एसीबी ने 25 हजार घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा था.एसएसपी कार्यालय से बताया कि दोनों घटनाओं में जमशेदपुर पुलिस की छवि जनता के बीच धूमिल हो रही थी. समय समय पर यह ऐसी असूचना प्राप्त होती है कि थाना प्रभारियों द्वारा जनता को परेशान किया जाता है. अपराध गोष्ठी में भी अधिकारी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया जाता है कि रुपये लेन देन व भ्रष्टाचार के मामले में किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे. इसे लेकर यह सख्त कदम उठाये गए हैं.