डिमना लेक में बैठक सह वन भोज में संघ के केंद्रीय नेतृत्व के वरीय पदाधिकारी भी हुए शामिल
जमशेदपुर:
झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों पूर्वी सिंहभूम पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां की एक संयुक्त बैठक सह वन भोज डिमना लेक में आयोजित हुई। इस बैठक में संघ के केंद्रीय नेतृत्व के प्रमुख पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल भी नेतृत्व प्रदान करने के लिए विशेष रुप से रांची से शामिल हुए। इस अवसर पर जहां संघ के पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई का पुनर्गठन भी किया गया वहीं संघ के नए केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में सरायकेला खरसावां जिला के प्रमुख और कोल्हान प्रभारी रहे अब्दुल मजीद खान को केंद्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया।
उधर पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई के लिए मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी एक बार फिर सर्वसम्मति से अध्यक्ष तथा सचिव डॉ मोहम्मद इम्तियाज आलम बनाए गए। उपाध्यक्ष मोहम्मद एजाज अख्तर और अरशद आलम अंसारी चुने गए। ज्वाइंट सेक्रेट्री मोहम्मद फैयाज आलम,कोषाध्यक्ष मोहम्मद यहिया और प्रवक्ता शेख असद उज्जमां बनाए गए। संरक्षक मोहम्मद साजिद अंसारी और मोहम्मद कासिम बनाएंगे। कार्यकारी सदस्य में मो खुर्शीद आलम, सैयद शमीम अख्तर, मोहम्मद अताउल अंसारी, मोहम्मद फैयाज आलम शामिल किए गए।
बैठक की अध्यक्षता साबिर अहमद ने की। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद झारखंड उर्दू शिक्षक संघ के केंद्रीय महासचिव मोहम्मद अमीन अहमद ने कहा कि शिक्षकों के अधिकारों के लिए संघ तत्पर है और जिला इकाइयों और केंद्रीय कमेटी की अनुशंसा पर संघ मांग और मुद्दे सरकार के समक्ष रखने में लगातार सफलता पूर्वक सक्रिय है। राज्य के अन्य शिक्षक संघ के साथ तालमेल कर शिक्षक हित में आंदोलन और कार्यक्रमों में भी सक्रिय रहता है उन्होंने पूर्वी सिंहभूम इकाई समेत पूरे कोल्हान में और सक्रिय करने तथा राज्य के सभी 24 जिलों में इकाई गठन करने की जरूरत बताएं उन्होंने बताया कि अभी 12 जिलों में कमेटी काम कर रही है। वह अमीन अहमद ने कहां की प्रदेश नेतृत्व जिला इकाइयों के साथ तालमेल कर उर्दू विद्यालयों समेत अन्य विद्यालयों के शिक्षकों के हित में काम कर रहा है। उन्होंने संघ के मैगजीन और कैलेंडर निकाले जाने के प्रस्ताव पर भी विचार करने की बात कही। उन्होंने जहां अब्दुल मजीद खान को नए पद के लिए बधाई दी वहीं पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई नवगठित कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों को भी बधाई दी। इस महत्वपूर्ण बैठक में संघ के कई मुद्दों और उद्देश्यों पर चर्चा भी हुई और सदस्य और पदाधिकारियों ने खुलकर अपने विचार रखे और सुझाव भी दिए। केंद्रीय कमेटी के मोहम्मद साबिर अहमद, केंद्रीय प्रवक्ता शहजाद अनवर, लोहरदगा के प्रतिनिधि तोहिद आलम गुमला के इनामुल हक, अथवा के गुलाम अहमद केलावा अब्दुल गफ्फार अंसारी, मकसूद जफर, फखरुद्दीन, नाजिम अशरफ,, माजिद खान ने ने भी अपने विचार व्यक्त किए।