कोलकाता: हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की दो हैवीवेट टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले में दबदबा मुम्बई सिटी एफसी का रहा। आईलैंडर्स ने शनिवार को कोलकाता के विवेकानंद युबा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए मैचवीक 15 मुकाबले में मेजबान एटीके मोहन बागान को 1-0 से हरा दिया। यह हीरो आईएसएल 2022-23 में मुम्बई सिटी एफसी की लगातार नौवीं जीत थी, जो कि लीग के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा जीत का नया रिकॉर्ड है और साथ ही इस सीजन में अपराजित रहने के सिलसिला रिकॉर्ड 14 मैचों तक पहुंच गया है। मुम्बई सिटी की जीत में मिजो राइट विंगर लल्लियांजुआला छांगटे ने 29वें मिनट में एकमात्र गोल किया। छांगटे को मैच का एकमात्र गोल करने और दाहिने फ्लैंक पर जबरदस्त खेल दिखाने के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।
अपनी अब तक की सबसे नजदीकी जीत के बाद हेड कोच डेस बकिंघम के आइलैंडर्स ने अंक तालिका में अपने शीर्ष स्थान को मजबूत दी। मुम्बई सिटी एफसी के 14 मैचों में 11 जीत और तीन ड्रा से 36 अंक हो गए हैं तथा उसने दूसरे स्थान पर मौजूद चैम्पियन हैदराबाद एफसी से चार अंकों की दूरी बना ली है। वहीं, बेक्र से लौटने के बाद मिली हार के कारण हेड कोच जुआन फेरांडो के मैरिनर्स चौथे स्थान पर बने हुए हैं। एटीके मोहन बागान के 13 मैचों में सात जीत, दो ड्रा और चार हार से 23 अंक हैं।
मैच का एकमात्र गोल 29वें मिनट में आया, जब मिजोरम के राइट विंगर लल्लियांजुआला छांगटे ने मुम्बई सिटी एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। दाहिने फ्लैंक से बने हमले में स्कॉटिश मिडफील्डर ग्रेग स्टीवर्ट ने गेंद को माइनस करके बॉक्स के बाहर खाली खड़े अल्बर्टो नोगुएरा तक पहुंचाया। इसके बाद स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर ने अपने बायीं तरफ मौजूद छांगटे को पास दे दिया और उन्होंने बॉक्स के बाहर से ही करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गेंद को गोलजाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर विशाल कैथ ने अपने बायीं तरफ डाइव लगाकर बचाव करने की नाकाम कोशिश की।
यह छांगटे का आठवां गोल था और वह इस सीजन में गोल स्कोरर सूची में चेन्नइयन एफसी के क्रोएशियाई स्ट्राइकर पेटार स्लिस्कोविक और अपने टीम साथी जोर्गे परेरा डियाज के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस सूची में ईस्ट बंगाल के ब्राजीली स्ट्राइकर क्लिटन सिल्वा नौ गोल के साथ शीर्ष पर है।
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में सातवां मुकाबला था और आज आइलैंडर्स ने पांचवीं जीत हासिल की है, जबकि अन्य दो मुकाबले ड्रा में समाप्त हुए हैं। इस जीत के बाद इस सीजन में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत में आईलैंडर्स का पलड़ा भारी रहा। क्योंकि मुम्बई फुटबॉल एरिना में खेला गया पहले चरण का मैच 2-2 से ड्रा रहा था।