जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक माह प्रधानमंत्री टी. बी. मुक्त भारत अभियान के तहत चयनित टी. बी. मरीजों को पोषण सहायता उपलब्ध करायी जाती है, जिस कड़ी में छठा माह में यह पोषण सहयोग 18 जनवरी को साकची डी. सी. ऑफिस रोड स्थित रेड क्रॉस भवन में हमेशा की तरह टी. बी. मरीजों को प्रदान किया जायेगा। चुकि 13 से 16 जनवरी तक छुट्टी घोषित होने तथा 17 जनवरी को राजमार्ग सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम के कारण यह कार्यक्रम 18 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री टी. बी. मुक्त भारत अभियान के तहत टी. बी. मरीजों को पोषण सहयोग के लिए समाजसेवी महेश अग्रवाल, दिलीप गोयल, विकास सिंह, विजय कुमार सिंह, मारवाड़ी महिला मंच, पूरबी घोष निक्षय मित्र के रूप में अपना नियमित सहयोग रेड क्रॉस को प्रदान कर रहे हैं। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह ने सभी निक्षय मित्र से आग्रह किया है कि वे 18 जनवरी को दोपहर 2 बजे रेड क्रॉस भवन में टी. बी. मरीजों को दिये जाने वाले पोषण सहयोग कार्यक्रम में शामिल हों। टी. बी. मरीजो को भी ससमय अपना पोषण सामग्री लेकर उसके उपयोग का अनुरोध किया गया है ताकि सम्बन्धित टी. बी. उन्मूलन विभाग को इसके लिए सूचित किया गया है। पोषण सहायता में टी.बी. मरीजों को एक महीने के लिए पौष्टिक कच्चा भोजन सामग्री के साथ एक महीने की विटामिन की खुराक भी प्रदान की जाती है, ताकि टी. बी. मरीज टी. बी. की दवा को खाने के पश्चात उसके प्रभाव को शरीर में उपयोगी बनाने के लिए आवश्यक पौष्टिक खुराक ग्रहण करें।
17 जनवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क सुरक्षा अभियान
जमशेदपुर, 14 जनवरी। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा सुरक्षा को एक प्रमुख विषय के रूप में हमेशा महत्व दिया जाता है, जिस कड़ी में फर्स्ट एड, डिजास्टर मैनेजमेंट, सड़क सुरक्षा तथा स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए विभिन्न स्तर पर कार्य किया जाता है। इसी कड़ी में 17 जनवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क सुरक्षा अभियान के तहत के. के. बिल्डर्स एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सहयोग से आसनबनी, हिल व्यू स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग (NHAI) कार्यालय में ट्रक, भारी वाहन एवं लम्बी दूरी के लिए चयने वाले वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच एवं उन्हें सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की जायेगी। इस दौरान जरूरत के अनुसार दवा भी प्रदान की जायेगी।