राँची।
झारखंड की राजधानी राँची की पुलिस ने 60 दिनों के दौरान 150 से अधिक लोगों से साइबर ठगी करने वाले रैकेट का उदभेदन किया है। राँची के एसएसपी के निर्देश पर राँची पुलिस की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के बढ़ागाई चौक और चुटिया थाना क्षेत्र द्वारिकापुरी में कार्रवाई की । इस मामले मे पुलिस तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए साइबर अपराधियों में करण कुमार, चंदन कुमार और सुदमा कुमार शामिल है। गिरफ्तार अपराधी बिहार के नालंदा जिला के रहने वाले है। फिलहार रांची के चुटिया में किराए के मकान लेकर रह रहे थे। गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों के पास से कुल 12 मोबाइल, 484 लिफाफे में रखा नापतोल. कॉम का फर्जी पंपलेट, छह एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।