चाईबासा।
चाईबासा पुलिस ने मुफस्सिल थाना अंतर्गत तांबो चौक में न्यू मोबाइल जक्शंन दुकान में हुए चोरी के मामले का उदभेदन कर दिया है। पुलिस ने इस मामले को मात्र 24 घंटे के अंदर करते हुए दो नाबालिग सहित चार लोगो को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी के 97 स्मार्ट फोन बरामद किया गया है।
प्रेमिका से मिलने के लिए की चोरी
पुलिस के अनुसार एक नाबालिग प्रेमी ने पश्चिम बंगाल में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने जाने के लिए मोबाइल फोन की दूकान से एकसाथ 105 स्मार्ट फोन चोरी कर ली। जिस दूकान में सेंधमारी कर नाबालिग प्रेमी ने इस घटना को अंजाम दिया था । उस मोबाइल दूकान का उद्घाटन हुए मात्र एक माह पूर्व ही हुआ था। चोरी की इस घटना से दुकानदार को तक़रीबन 20 लाख का नुकसान हुआ था। लेकिन चाईबासा पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर नाबालिग दो छात्र समेत चोरी की घटना में शामिल चार लोगों को पकड लिया और उनके पास से बोरे में छिपाकर रखे 97 मोबाइल फोन बरामद कर लिए। 105 मोबाइल फोन चोरी के मामले में पकड़ाए चारों लोग स्कुल कॉलेज में पढने वाले छात्र हैं।इस मामले में अभी भी दो लोग फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस की छानबीन जारी है।
13 जनवरी को हुई थी चोरी
चाईबासा पुलिस को 13 जनवरी की सुबह सुचना मिली थी की चाईबासा के ताम्बो चौक में स्थित न्यू मोबाइल जंक्शन में चोरों ने सेंधमारी कर 105 मोबाइल की चोरी कर ली है। इसको लेकर दुकानदार ने चाईबासा थाना में मामला दर्ज कर घटना में 20 लाख के 105 स्मार्ट फोन चोरी होने की बात कही थी। इस घटना के उद्भेदन को लेकर चाईबासा में एसडीपीओ दिलीप खलखो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। दिलीप खलखो ने मामले की गहनता के साथ तेज गति से जांच पड़ताल की। नतीजा यह हुआ की 24 घंटे के अन्दर मोबाइल चुराने वाले चार लोग पकड़ा गए. सभी से पुलिस ने पूछताछ की तो पुरे घटना का भी उद्भेदन हो गया।
स्कूली छात्र भी है शामिल
घटना में पकड़ाए एक नाबालिग स्कूली छात्र ने बताया है की उसने अपने छह दोस्तों की मदद से दुकान का शटर तोड़ दुकान में सेंधमारी कर 105 मोबाइल चुराए थे। उसने यह घटना पश्चिम बंगाल में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए किया था। उसे प्रेमिका से मिलने के लिए पैसों की जरुरत थी. पैसों की इसी जरुरत को पूरा करने के लिए उसने 105 मोबाइल चुराए थे। इसी क्रम में उसने एक महीने पहले उद्घाटन हुए नए मोबाइल दूकान में चोरी की योजना बनायीं। सभी मोबाइल को चोरी कर बोरे में भरकर घर ले गए थे। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। चोरी के इस मामले में पकड़ाए दो कॉलेज के छात्र हैं जिनके नाम अभिजित और सिद्धार्थ हैं. जबकि दो नाबालिग हैं. वहीँ इस मामले में अब भी दो लोग फरार हैं जनकी तलाश में पुलिस लगी हुई है।