जमशेदपुर।
आजादनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले मो. शब्बीर ने इलाज के दौरान कोलकाता के अस्पताल में रविवार को दम तोड़ दिया. उसे शनिवार को ही टीएमएच से परिवार के लोग कोलकाता लेकर गये हुये थे. शब्बीर को चार गोलियां लगी थी. इसमें से एक गोली उसके पेट में, दूसरी हाथ में और पैर पर लगी थी. घटना के दिन से ही उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. घटना के बाद आजादनगर थाने में मो. शब्बीर के बयान पर ही कुल 9 पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके अलावा 3-4 अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है. आजादनगर रोड नंबर 13 जाकिरनगर के रहनेवाले मो. शब्बीर के बयान पर पुलिस ने कांग्रेस नेता बबलु नौशाद, शहनवाज उर्फ छोटू बच्चा, मो. गुलरेज, मो. शादाब, मो. रिंकू, मो. दानिस, खट्टा सोनु, राजा, हाजी सद्दाम के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
यह था मामला
मो. शब्बीर कोयला टाल के पास ही कैरम बोर्ड खेल रहा था. इसके बाद वह रात के 10 बजे जैसे ही बाहर निकला था कि तीन बाइक पर सवार आरोपियों ने उसे घेर लिया था और गोली चलानी शुरू कर दी थी. घटना में शब्बीर को चार गोलियां लगी है. टीएमएच में उसकी हालत में सुधार नहीं आने पर परिवार के लोग शब्बीर को लेकर कोलकाता के एक अस्पताल में लेकर गये थे. पुलिस का कहना है कि पूरा मामला पुराने विवाद को लेकर है.