जमशेदपुर।
पोटका प्रखंड के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के आसनबनी – डोरकासाई पथ के कारगील चौक के स्थित जेवियर पब्लिक स्कूल के छात्रों और
ग्रामीणों के साथ मारपीट रविवार की शाम हुए मारपीट का मामला तूल पक़ड़ने लगा है।
इस मांमले में आरोपी छात्रों के साथ साथ स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार की सुबह काफी संख्या ग्रामीण स्कूल
गेट के पास धऱने पर बैठ गए है। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी लगा रहे है।
वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस काफी संख्या में तैनात कर दिया गया है।
रविवार को हुई थी मारपीट घटना
जानकारी अनुसार रविवार की रविवार की शाम दो ग्रामीण सुरज महतो और चंदन महतों नहा कर लौट रहे थे। लौ
टने के क्रम में तेज गति से एक ऑटो अनियत्रित होकर दोनो को टक्कर मार दी।
टक्कर मारने के बाद ऑटो को उसके चालक ने जेवियर पब्लिक स्कूल के अंदर लगाकर फरार हो गया।
इस दौरान उस ऑटो को पीछा करते ग्रामीण स्कूल तक पहुंच गए। वही स्कूल के गेट पर स्कूल के छात्र किक्रेट खेल रहे थे।
इस बीच ग्रामीणों और स्कूल के बच्चो के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
नतीजा यह निकला दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई।
विवाद इतना बढ़ गया कि इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीण घायल हो गए।
वही मामला बढ़ता देख काफी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे।
स्थिती को नजाकत को देखते हुए रविवार की शाम को ही स्कूल में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
सोमवार को पहुंचे काफी संख्या में स्कूल पहुंचे ग्रामीण
वही सोमवार की सुबह काफी संख्या में ग्रामीण स्कूल गेट पहुंचे और स्कूल गेट के पास घरने पर बैठ गए।
इस दौरान स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
वही ग्रामीणो की मांग थी कि इस मामले में आरोपी पर कार्रवाई करे और स्कूल बंद कराया जाए।
ग्रामींणों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन के द्रारा पहले भी कई ग्रामीणों को जेल भेजा गया है।
वही प्रशासन का कहना है कि वे इस मामले को देख रहे है।
ग्रामीणो के आवेदन के अनुसार पुलिस जरुर कार्रवाई करेगी।