जमशेदपुर : सुंदरनगर मेन रोड पर सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने के विरोध में स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। पहले तो लोगों ने खुद ही काम को बंद करावाया। इसके बाद भी जब काम बंद नहीं हुआ, तब इसकी शिकायत सुंदरनगर थाना और सीओ से की गई। सीओ और आई को अतिक्रमति जमीन की विडीयो बनाकर भी भेजी गई है, लेकिन रविवार को इस दिशा में किसी अधिकारी ने पहल नहीं की है। सीआई ने लोगों को सोमवार को अपने कार्यालय में बुलाया है।
पशु चिकित्सक पर लगाया आरोप
सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप सरकारी पशु चित्सिक डॉ. संजीव कुमार पर लगाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि जब वे सुंदरनगर थानेदार से मिले, तब उन्होंने कहा कि जमीन के मामले में वे कुछ भी नहीं कर सकते हैं। इसके मालिक तो सीओ ही हैं।
जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय लोग भी हुए गोलबंद
सरकारी जमीन को कब्जाने के मामले में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी गोलबंद हो गए हैं। इसका विरोध पुरीहासा के मुखिया राहूल बास्के, उप मुखिया अभिषेक दास, ग्राम प्रधान भोक्ता हांसदा, महिला समिति की अंजली बोस, भाजपा के पूर्व सुंदरनगर मंडल अध्यक्ष अनमोल वर्मा, वार्ड सदस्य ऊषा शर्मा, सुभाष सिंह, गुरप्रीत भोगल, संजय अग्रवाल, रानी मुर्मू, नारायण शुक्ला, योगेश प्रसाद आदि ने किया है।