■ थर्माेकोल व प्लास्टिक मुक्त बाबा मंदिर क्षेत्र बनाने की कड़ी में जोड़ते हुए जेएसएलपीएस की दिदिया हो रही आत्मनिर्भर व सशक्त- उपायुक्त
■ बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में क्राउड मैनेजमेंट, साफ-सफाई और कचड़ा उठाव को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश.
■ श्रद्धालुओं की छोटी-छोटी सुविधा के साथ वैकल्पिक सामानों के उपयोग को बढ़ावा दे, ताकि सही मायने में क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकेरू- उपायुक्त
देवघर।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर बसंत पंचमी को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने थर्माेकोल व प्लास्टिक मुक्त बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्र बनाने की दिशा में जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा स्वनिर्मित पूजन सामग्रियों में उपयोग होने वाले मिट्टी के विभिन्न बर्तन, पत्तों के बने दोना, पत्तल, प्लेट, एवं बांस से बनने वाले टोकरी, डलिया आदि कार्याे में लगने वाले सामानों के लगाए गए अस्थाई स्टॉल का निरीक्षण किया। साथ ही पूजन सामग्रियों के विक्रय में लगे जेएसलपीएस कि दीदियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने उनके कार्यों व प्रयासों की सराहना करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को सखी मंडल की दीदियों द्वारा बनाए जा रहे सामग्रियों के उत्पादन को बेहतर करते हुए किए जाने वाले कार्यों के संबंध में आवश्यक व महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
इसके अलावे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा जो सामग्रियां बनाई गई हैं, वह प्रकृति के अनुरूप हैं। आगे उपायुक्त ने कहा कि मंदिर के आसपास के क्षेत्रों को थर्माेकोल और प्लास्टिक मुक्त बनाने की गति सही दिशा में जा रही है आवश्यकता है दिन प्रतिदिन इसे और बेहतर करते हुए वैकल्पिक सामानों के उपयोग को बढ़ाये, ताकि सही मायने में बाबा मंदिर और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। निरीक्षण के क्रम में विधि व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर मंदिर समन्वय समिति, मंदिर प्रशासन, बाबा मंदिर थाना को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलने वाली व्यवस्थाओं व सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने की बात कही। आगे उपायुक्त ने बसंत पंचमी को लेकर की जाने वाली तैयारियों, व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों व मंदिर कर्मियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने बाबा मंदिर को जोड़ने वाले सभी पहुँच पथ को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि आपातकालीन स्थिति से निपटने में किसी प्रकार की समस्या न हो और बड़े (अग्निशमन वाहन) वाहनों का आवागमन आसानी से हो सके।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा जिला साख्यांकी पदाधिकारी, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, बाबा मंदिर थाना प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी व मंदिर कर्मी आदि उपस्थित थे।