जमशेदपुर।
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के शनि मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने 13 जनवरी की देर रात दान पेटी से 30 हजार रुपये की चोरी कर ली. साथ ही मंदिर परिसर में लगे दो सीसीटीवी कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी दूसरे दिन मंदिर कमेटी के लोगों को मिली. इसके बाद घटना के संबंध में कुम्हारपाड़ा बगान के रहने वाले विनोद कुमार के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है. सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के शनि मंदिर में पहली बार चोरी की घटना घटी है. घटना की रात मंदिर के मेन गेट पर ताला लगा दिया गया था. चोर ताला तोड़कर भीतर घुसे थे और दान पेटी का ताला तोड़कर रुपये की चोरी कर ली. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
चार लोगों ने दिया है घटना को अंजाम
घटना के बारे में मंदिर के लोगों ने बताया कि घटना की कहानी सीसीटीवी फुटेज ही बयान कर रही है. मंदिर परिसर में चार चोरों को घुमते हुये देखा गया है. सभी का नाम भी पुलिस को बता दिया गया है. बावजूद पुलिस की ओर से अभी तक इस मामले में किसी तरह की पहल नहीं की गयी है. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद वहां के लोगों ने बताया कि घटना को भोगलु गैंग की ओर से अंजाम दिया गया है. इसमें भोगलु के साथ-साथ गैंग का सदस्य रौशन, कृष्णा, शिवराज और आशीष भी शामिल है. सभी की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में दिख रही है. सभी पास के स्लम बस्ती के ही रहने वाले हैं.