जमशेदपुर।
शहर की शैक्षणिक संस्था जमशेदपुर पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने ओढ़ीसा में 14 वें कटक महोत्सव में सफलता का परचम फहराते हुए अवार्ड हासिल किया. वहीं इन्हें शास्त्रीय नृत्य संगीत की प्रशिक्षण देने वाली राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पुरस्कार प्राप्त भारती बनर्जी ने गुरु गौरव सम्मान अवार्ड प्राप्त किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 से लेकर 8 जनवरी तक चलने वाले पांच दिवसीय शास्त्रीय नृत्य संगीत महोत्सव में जमशेदपुर पब्लिक स्कूल की वैभवी दास, वंशिका सिंह, अनवी, धृति, अनुष्का माझी और अदिति सिंह के ग्रुप ने कत्थक की प्रीतम अद्भुत “शिव वंदना” की प्रस्तुति दी और निर्णायक मंडली ने प्रथम पुरस्कार के हकदार की घोषणा की.
वहीं भारतीय सांस्कृतिक शास्त्रीय नृत्य की विभिन्न शैलियों के पहलुओं की जानकार और विद्यालय की नृत्य शिक्षिका भारती बनर्जी को गुरु गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. टीम अवार्ड के साथ सोमवार को विद्यालय पहुंची तो प्रिंसिपल नमिता अग्रवाल ने इनका स्वागत किया. भारती बनर्जी के अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय की विद्यार्थियों की सफलता का पूरा श्रेय प्रिंसिपल नमिता अग्रवाल के सदप्रयास, सहयोग और मार्गदर्शन को जाता है.