जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम एवं राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट एवं जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से हाथी मार्का सरसों तेल उत्पादन करने वाली कंपनी बी पी ऑयल मिल्स के संयोजन में आयोजित 667वां नेत्र शिविर आज नेत्र रोगियों के विदाई के साथ संपन्न हो गया। इससे पूर्व जाने-माने नेत्र चिकित्सक डॉ. जे. एस. बेदी एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने ऑपरेशन कराए नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोली तथा आवश्यक जांच के पश्चात नेत्र रोगियों को चश्मा पहनाया गया एवं डेढ़ महीने की दवा प्रदान की गई। इस अवसर पर उपस्थित रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह तथा राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान के अध्यक्ष बालमुकुंद गोयल ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी का 668वां नेत्र शिविर टाटा स्टील समूह की कंपनी टाटा पिगमेंट्स लिमिटेड के संयोजन में 21 से 23 जनवरी 2023 तक आयोजित होगा। 21 जनवरी को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की जाएगी तथा मोतियाबिंद ग्रस्त रोगियों का ऑपरेशन 22 जनवरी को होगा। इस अवसर पर टाटा पिगमेन्टस के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। आज नेत्र शिविर के अंतिम दिन नेत्र रोगियों को विदाई देने के लिए बी.पी. ऑयल मिल्स जमशेदपुर सेल्स डिपो के धर्मेंद्र कुमार रमेश जोशी तथा वीरेंद्र कुमार उपस्थित थे। रेड क्रॉस कार्यकर्ता राकेश मिश्र, चंदन कुमार, आशीष कुमार, अशोक कुमार सिंह एवं अशोक घोषाल ने शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।