चाईबासा।
चक्रधरपुर इतवारी बाज़ार के अतिक्रमण को लेकर मंगलवार को रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारीयों के इतवारी बाज़ार का मुआयना किया गया। इस दौरान इंजीनियरिंग विभाग के एसएसई मनीष कुमार और जेईई चन्द्रभूषण कुमार ने उन दुकानदारों को सचेत किया जिनके दुकान का छज्जा और कुछ हिस्सा नियम के विरुद्ध बाहर सड़क पर निकले हुए थे।
इनजिनियरिंग विभाग ने ऐसे दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया है कि वे अपनी दूकान का बाहर निकला हुआ हिस्सा और छज्जा हटा लें। अन्यथा रेल प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ दूकान के बाहर के अवैध हिस्से को हटाया जायेगा और इसपर दुकानदारों पर कार्रवाई भी की जाएगी. मालूम रहे की डीआरएम एजे राठौड़ के द्वारा इतवारी बाज़ार का बाईट दिनों निरिक्षण कर बाज़ार के अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया था।
दरअसल बाज़ार के अतिक्रमण से इतवारी बाज़ार ईलाके में सड़क संकीर्ण हो गयी है। जिसके कारण बाज़ार सड़क पर अवागमन करने में लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को इंजीनियरिंग वभाग के अधिकारीयों के दी गयी ।चेतावनी के बाद सभी दुकानदारों ने खुद से अवैध हिस्से को हटाने की बात कही है।