जमशेदपुर।
चक्रधरपुर मंडल की लाइन पर ट्रेनों पर पथराव जारी है, लेकिन रेलवे एवं आरपीएफ के अधिकारी पथराव का कारण नहीं ढूंढ पाए हैं.
बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में पथराव रोकने के लिए सीनियर कमांडेंट ओंकार सिंह के आदेश पर आरपीएफ जवानों एस्कॉर्ट ड्यूटी लगाई गई है. ट्रेन में टाटानगर स्टेशन से आरपीएफ के दर्जनभर जवान व एक अफसर की तैनाती हो रही है, ताकि पत्थर फेंकने वालों पर कार्रवाई की जा सके.
संबलेश्वरी एक्सप्रेस को भी निशाना बनाया
जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी कोरापुट एक्सप्रेस भी सोमवार रात सोनुवा स्टेशन के पास रात करीब 11 बजे पथराव हुआ था. इससे स्लीपर कोच एस-4 की 47 नंबर सीट का एक शीशा टूट गया, जबकि एक यात्री के जख्मी होने की सूचना है.
तीन लोग हुए गिरफ्तार
पथराव की सात घटना में तीन लोगों को आरपीएफ ने चाकुलिया, केंदपोसी व मनोहरपुर में गिरफ्तार किया है. इसमें दो आरोपियों को परिजनों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त बता दिया. 8 जनवरी से ही पथराव की घटना लगातार हो रही है.