रांची: भारत सरकार के कृषि एवं कृषि कल्याण अंतर्गत केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, रांची द्वारा खूँटी जिला के खूँटी प्रखंड के फूदी पंचायत, गांव- डंडोल में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार दिनांक 19.01.2023 को शुभारंभ होगा।
प्रशिक्षण का उद्घाटन जन प्रतिनिधि फूदी पंचायत श्रीमती अनिमा कच्छप के द्वारा किया जायेगा । 40 प्रगतिशील किसान एवं राज्य सरकार के कृषि कर्मचारी को आई पी एम (IPM) के सिद्धांत, तकनीकों का उपयोग, कीटनाशकों का सुरक्षित एवं संतुलित इस्तेमाल एवं इसके प्रदूभाव आदि विषय पर जानकारी दी जाएगी ।
दूसरे दिन किसानों को फसल खेतों में भ्रमण कराया जायेगा एवं कीट निगरानी, नाशीजीवों की पहचान पर प्रशिक्षण देंगे ।
CIPMC के विशेषज्ञ कीटों को निगरानी एवं बड़े पैमाने पर ट्रैप करने के लिए पीले चिपचिपे प्रपंच और फेरोमोन ट्रैप का प्रशिक्षण , केंद्र के विशेषज्ञों द्वारा दिया जायेगा ।
केंद्र प्रभारी प्रीती कुमारी द्वारा मित्र कीट एवं पारिस्थितिकी तंत्र विश्लेषण की जानकारी दी जाएगी एवं कीटनाशकों के सही इस्तेमाल का प्रशिक्षण किसानों को दिया जाएगा ।
आज के प्रस्थिति में इस प्रकार का प्रशिक्षण किसानों के लिए बहुत उपयोगी एवं साथ में आज की जरूरत भी है ।