जमशेदपुर। 19 जनवरी
प्रतिबंधित श्रेणी की जमीन रजिस्ट्री की एसीबी ने की जांच
जमशेदपुर।
जमशेदपुर के रजिस्ट्री कार्यालय में बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) रांची की टीम पहुंची। इस दौरान टीम ने पूर्व जिला अवर निबंधक अशोक सिन्हा और प्रफुल्ल कुमार के कार्यकाल में प्रतिबंधित श्रेणी में शामिल भूमि की रजिस्ट्री की शिकायत की ज़ॉच की। यह जांच शाम के 6 बजे तक चली।इस दौरान टीम ने वर्ष 2013 से 2022 तक कई दस्तावेज को मंगाए। डीएसपी आरएन सिंह के नेतृत्व मेंआई 6 सदस्यीय टीम ने मौजूद जिला अवर निबंधक धमेन्द्र कुमार से पूर्व में हुई रजिस्ट्री से संबधित दस्तावेज उपलब्ध करवाने के लिए कहा। वही इस सबंध में जिला अवर निबंधक धमेन्द्र कुमार ने कहा है कि इस मामले कोई जानकारी नही दे सकता ।
2, त्रिपुरा में कॉग्रेस नेता डॉ अजय कुमार पर हमला
जमशेदपुर।
त्रिपुरा प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के प्रभारी और जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार पर बुधवार को को बाइक रैली के दौरान हमला हुआ है। इस दौरान उन्हें काफी चोट लगी है। हांलाकि वे खतरे से बाहर बताए जा रहे है। यह घटना त्रिपुरा के मजलिसपुर में हुई है।
3 रेलकर्मी ही ट्रेनों पर कराते थे पथराव, आठ गिरफ्तार
जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे के डांगुवापोसी में समेत आस-पास के क्षेत्रों में ट्रेनों पर लगतार हो रहे पथराव के मामले का उदभेदन कर दिया है। इस मामले मे आरपीएफ ने आठ लोगो को गिरफ्तार किया है। जिसमे एक रेलवे का सिग्नल टेक्नीशियन निरंजन दास और सीनियर सेक्शन ईंजीनियर के दामोदार भी शामिल है।.
4.कोल्हान का बिजली का छापा ,115 पर प्राथमिकी
जमशेदपुर।
बिजली विभाग की टीमों ने बुधवार को कोल्हान में 1154 स्थानों पर छापामारी की । इसमें बिजली चोरी के 155 केस पकड़े गएष इस दौरान विभाग ने 30.74 लाख रुपए जुर्माना लगया है। वही जमशेदपुर में 31, आदित्यपुर में 13 , घाटशिला में 36 , मानगो में 25 ,चाईबासा में 23, चक्रधरपुर में 07 और सरायकेला में 20 लोगो पर मामला दर्ज किया गया है।
- बिरसानगर टेल्को थाना, गश्ती गाड़ी पर हमला, आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
जमशेदपुर।
बिरसानगर संडे मार्केट में 17 जनवरी को आयोजित टुसू पर्व में हंगामा करने तथा टेल्को थाना की गस्ती गाड़ी पर हमला करने का आरोपी गिरफ्तार हो गया है. टेल्को पुलिस ने आरोपी सुकेश मुखी को बिरसानगर जोन नंबर चार स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन (संख्या जेएच05डीएफ-2654 को जप्त किया गया. इस संबंध में एक मामला थाना में दर्ज किया गया था. सुकेश मुखी को बुधवार को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।
- नकली शराब का कारोबारी नीरज गिरफ्तार , ले गयी बिहार पुलिस
जमशेदपुर।
नकली शराब का कारोबार करने वाले सीतारामडेरा न्यू ले आउट निवासी नीरज गुप्ता को सीतारामडेरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। इसकी सुचना सीतारामडेरा पुलिस ने बिहार के बिहटा पुलिस को दी । बिहटा पुलिस की टीम पहुंची और उसे अपने साथ ले गई। नीरज गुप्ता पर नकली शराब के अवैध कारोबार का नामजद अभिय़ुक्त है।
- टाटानगर स्टेशन के पास मिनी ट्रक ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, 5 घायल
जमशेदपुर।
टाटानगर स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस घटना में 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों को टीएमएच में भर्ती कराया गया है. एक युवक को कम चोट आई है. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिनी ट्रक बर्मामाइंस से जुगसलाई की तरफ जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. घटना में सब्जी खरीद रहे लोगों को भी हल्की चोट आई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- रैफ ने आदित्यपुर में किया फ्लैग मार्च
जमशेदपुर।
आदित्यपुर थाना क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) द्वारा शांति व्यवस्था बहाल रखने और आगामी 26 जनवरी के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें 50 से भी अधिक रैफ जवान शामिल हुए।– आदित्यपुर थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर रैफ द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से कमांडेंट प्रवीण कुमार शामिल रहे। 50 से भी अधिक जवानों ने फ्लैग मार्च के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रखने का संदेश दिया। फ्लैग मार्च में रैफ के साथ आदित्यपुर पुलिस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
- कांड्रा में लखना सिंह घाटी में दो कारों की टक्कर . पूर्व थाना प्रभारी घायल
आदित्यपुर।
बुधवार की शाम चांडिल के पूर्व थानेदार शंभू शरण दास कांड्रा –चौका पथ पर लाखना सिंह घाटी में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। हांलाकि इस दुर्घटना नें उन्हें हल्के चोट आई है। लेकिन उनकी स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जाता है कि चांडिल के पूर्व थानेदार शंभू शरण दास से रांची से लौट रहे थे। कि कांड्रा –चौका पथ पर लखना घाटी के पास एक अनियत्रित फोर्ड कार ने उनकी कार को सीधी टक्कर मार दी। इस दौरान उनकी स्कार्पियों पलट भी गई।वही उनके पीछे से आ रहे आरआईटी थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील खान ने तुरंत पहुंच कर शंभू को गाड़ी से निकाला। वही घटना के बाद स्थानिय पुलिस घटना स्थल पहुंच गई है। और फोर्ड कार चालक को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। जानकारी मिली है कि कार चालक नशे में था।वही शंभू शरण दास को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है।
10.सहारा समूह के एमडी सुब्रतो राय समेत पांच के खिलाफ अदालत ने लिया संज्ञान,
बागबेड़ा निवासी ने सीजेएम की अदालतम दायर किया था शिकायतवाद
जमशेदपुर।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) निशांत कुमार की अदालत ने धोखाधड़ी के एक मामले में सहारा इंडिया समूह के एमडी सुब्रतो राय, स्थानीय शाखा प्रबंधक राजीव कुमार उर्फ राजू कुमार, संजय कुमार साहु एवं लालजी प्रसाद यादव के खिलाफ भादवि की धारा 323,341,406 एवं 34 के तहत संज्ञान लिया है. अदालत ने इन आरोपियों को 10 मार्च तक अदालत में उपस्थित होने की अदेश देते हुए सम्मन जारी किया. इस बात की जानकारी अधिवक्ता ब्रजेश जायसवाल ने दी. उन्होंने बताया कि बागबेड़ा गढ़ाबासा के रहने वाला मंतोष कुमार बाग ने सहारा इंडिया में 23 हजार रूपए का एक फिक्स डिपोजिट वर्ष 2013 में किया था. मैच्योरिटी होने पर उसे कंपनी से 73125 रूपए मिलना था.