नेशनल डेस्क।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिथौरागढ़ के केंद्रीय विद्यालय के छात्रों द्वारा परीक्षा पे चर्चा पर एक गीत के प्रदर्शन को साझा किया है।
केंद्रीय विद्यालय संगठन के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“लाजवाब! सुरों में पिरोई गई विद्यार्थियों की यह भावना परीक्षा के उत्सव में नए रंग भरने वाली है, उन्हें उत्साहित करने वाली है।”
लाजवाब! सुरों में पिरोई गई विद्यार्थियों की यह भावना परीक्षा के उत्सव में नए रंग भरने वाली है, उन्हें उत्साहित करने वाली है। https://t.co/XnouEgPwI4
— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2023